Bihar News: भागलपुर में बीती रात मंदिर में स्थापित प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. एक साथ कई मूर्तियाें की हाथ को तोड़ भाग निकले. गुस्साए लोगों ने थाना परिसर में घुसकर जमकर हंगामा किया. यही नहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सन्हौला से झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग को थाना के समीप जाम कर प्रदर्शन किया है.
Bihar News: भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने एक शिव मंदिर में घुसकर कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया. मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने की प्रयास की गयी. पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव, स्थानीय थानाध्यक्ष,अंचल निरीक्षक मौजूद हैं. स्थिति शांतिपूर्ण है.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. बड़ी तादाद में लोग थाना के मुख्य गेट पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.
मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी जब रविवार सुबह लोगों को मिली तो वो आक्रोशित हो उठे. लोग सड़क पर उतर आए और आगजनी व नारेबाजी कर इस घटना का विरोध जताया. स्थानीय लोगों की मानें, तो मंदिर थाने के बेहद करीब है. इसके बाद भी इस तरह कोई आकर मंदिर में सभी प्रतिमा तोड़ देता है तो ये बेहद दुख की बात है.
भागलपुर पुलिस ने लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी गयी है. मूर्तियां तोड़ने के इस मामले में केस दर्ज किया गया है. मूर्ति खंडित करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. शांति समिति एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की गयी और पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाह पर ध्यान नहीं दें. अफवाह से दूर रहे. शांति व्यवस्था बनाए रखें. प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि जिस व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया है वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.