28.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारBihar News: बिहार के बांका में पुलिस ने 10 महीने में 30...

    Bihar News: बिहार के बांका में पुलिस ने 10 महीने में 30 हजार लीटर से अधिक जब्त किया शराब, 3111 लोगों पर मुकदमा दर्ज

    Bihar News: बिहार के बांका पुलिस ने 10 महीने में 30701 लीटर शराब जब्त किया है.दरअसल, त्योहार का मौसम आने के साथ शराब का अगर कारोबार बढ़ जाता है, तो पुलिस की भी विशेष नजर वह बच नहीं पाता है.

    Bihar News: बिहार के बांका पुलिस ने 10 महीने में 30701 लीटर शराब जब्त किया है. दरअसल, त्योहार का मौसम आने के साथ शराब का अगर कारोबार बढ़ जाता है, तो पुलिस की भी विशेष नजर वह बच नहीं पाता है. पर्व त्योहार को लेकर पुलिस विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है. बीते 16 अक्टूबर को भी भलजोर चेक पोस्ट में एक कंटेनर शराब जब्त की गयी थी. पुलिस सीमावार्ती इलाकों में खासी चौकसी बढ़ा दी है. बीते सप्ताह ही भलोजर बॉर्डर से एक कंटेनर विदेशी शराब जब्त की गयी थी. उत्पाद विभाग की टीम ने इसके लिए सघन जांच की थी. करीब नौ हजार लीटर शराब बरामद की गयी थी, जिसमें 19 हजार 331 बोतल शराब शामिल था.

    उत्पाद विभाग की रिपोर्ट की मानें,तो जनवरी से अक्टूबर मध्य तक जिले में करीब 30701.510 लीटर शराब पकड़ी गयी है. इस दौरान 3,111 मुकदमा दर्ज किये गये हैं. जनवरी से अबतक 2394 लोगों की कुल गिरफ्तारी हुई है. जबकि, शराब तस्की में युक्त 214 छोटी-बड़ी वाहनों को भी जब्त किया गया है. शराब बिक्री में संलिप्त 689 आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी. 2534 पीने वालों को पकड़ा गया है. जबकि, रिपीट अफेंड मामले में 71 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

    जनवरी से अबतक जब्त शराब (लीटर में)

    • जनवरी- 1276.495
    • फरवरी- 1987.675
    • मार्च- 2526.230
    • अप्रैल-4403.140
    • मई-1387.820
    • जून- 1733.915
    • जुलाई-1338.445
    • अगस्त- 2924.210
    • सितंबर- 2539.840
    • अक्टूबर (अबतक तक)- 10763

    कहते हैं अधिकारी

    उत्पाद अधीक्षक रविंद्र सिंह के अनुसार शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाए रखने के लिए छापेमारी अभियान जारी है. पर्व, त्योहार को लेकर खास चौकसी बरती जा रही है. किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संलिप्तों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें