Bihar News: बिहार के 545 ओपी थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था होगी. थाने में बैरक बनेगा.
Bihar News: बिहार के 545 ओपी थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था होगी. थाने में बैरक बनेगा. इन थाना भवनों में एक पूरा फ्लोर महिला पुलिस कर्मियों के लिए होगा, जिसमें उनके छोटे बच्चों को साथ रखने की भी व्यवस्था होगी. राज्य में करीब 545 थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक का निर्माण भी हो रहा है. इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है.
नई बहाली के बाद महिला पुलिसकर्मियों की संख्या और बढ़ेगी
मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में बिहार पुलिस बल में करीब 29 हजार महिला पुलिस पदाधिकारी-कर्मी हैं, जो देश में सर्वाधिक है. नई बहाली के बाद यह संख्या और बढ़ेगी. इसी को देखते हुए यह सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें:
भागलपुर में मेयर ने जीरोमाइल फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे किया सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास
277 ओपी थाने में बन रहा 20 महिला सिपाही क्षमता का बैरक
विभागीय कर मानें, तो बिहार के 277 ओनी थाने के परिसर में 20 महिला सिपाही क्षमता का बैरक बना रहा है. वहीं, 246 थाना-ओपी परिसर में 10-10 महिला सिपाही की क्षमता का बैरक बन रहा है. इसके अलावा 22 छोटे थाना-ओपी में पांच महिला सिपाहियों के लिए बैरक निर्माण की स्वीकृति दी गई है. पुलिस केंद्र, डिहरी में 500 महिला सिपाही की क्षमता का बैरक बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. यह भवन जी प्लस फाइव होगा.
पटना-भोजपुर में 31 करोड़ से बनेंगे माॅडल थाने
पटना सहित भोजपुर और सिवान में पांच माॅडल पुलिस थानों का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए गृह विभाग ने 31.57 करोड़ की राशि खर्च करने की स्वीकृति दी है. इससे पटना और भोजपुर में दो-दो, जबकि सीवान में एक माॅडल थाना बनेगा. माडल थाने में पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा होगी.