Bhagalpur News : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि भागलपुर का रेशम वस्त्र, कतरनी चूड़ा, जर्दालु आम व विक्रमशिला महाविहार काफी फेमस है. रेशम वस्त्र को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए भागलपुर में मेगा टेक्सटाइल पार्क बनना चाहिए.
Bhagalpur News : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं के बीच भागलपुर और सूबे के विकास की चर्चा की और बताया कि कैसे बिहार से बने 8 केन्द्रीय मंत्री के विभाग से राज्य में रोजगार का सृजन होगा. सोमवार को वह भागलपुर शहर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच बिहार के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिहार से बने मंत्रियों के विभागों द्वारा राज्य में रोजगार का सृजन कैसे होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सजग रहना होगा. कार्यकर्ताओं को स्थानीय मुद्दे की जानकारी रहनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद हंसल सिंह ने की. कार्यक्रम में पंचम श्रीवास्तव, पंकज पासवान, महेश प्रसाद, जयकांत सिंह, किरण कुमारी, विपिन सिंह, आशीष कुमार, शैलेश सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि रेशम वस्त्र को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए भागलपुर में मेगा टेक्सटाइल पार्क बनना चाहिए. बिहार के गिरिराज सिंह इस समय कपड़ा मंत्री हैं. जब वह भागलपुर आये तो उनसे एक मेगा टेक्सटाइल पार्क को भागलपुर में बनाने की मांग कीजियेगा. भारत में अब तक 32 टेक्सटाइल पार्क बन चुके हैं. 21 नये बन रहे हैं. एक भी टेक्सटाइल पार्क बिहार में नहीं बन रहा है. सिर्फ सात मेगा टेक्सटाइल पार्क में 30 लाख रोजगार सृजित होंगे.
पूर्व मंत्री ने बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर पर कहा कि अंचल में जमीन का म्यूटेशन के लिए 45 हजार मांगे जाते हैं. आवासीय प्रमाण पत्र के लिए लोग आये दिन परेशान रहते हैं. इन मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को ध्यान देना होगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय विकास की प्रबल संभावना है. केंद्र व बिहार में एनडीए की सरकार है. कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क व संवाद चलते रहना चाहिये. इससे नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बना रहता है. बिहार समेत भागलपुर के सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. चुनाव व संगठन के काम में कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. मीडिया ने जब सवाल किया कि संवाद में भाजपा व जदयू के जिलाध्यक्ष समेत वरीय नेता शामिल नहीं हुए. आरसीपी ने कहा कि सिर्फ पार्टी नेताओं के साथ संवाद नहीं कर रहे हैं. यह बिहार है, आज जो हमारे साथ नहीं है, वह कल आयेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.