Bihar News : भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर घाट पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. नहाने के दौरान एक युवक गंगा की गहराई में डूबने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद आपदा मित्रों की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बच गई. यह साहसिक बचाव कार्य वहां मौजूद लोगों के लिए मिसाल बन गया.
नहाने के दौरान गहरे पानी में फंसा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तातारपुर के लाल कोठी निवासी हर्ष चौधरी बुधवार को बुढ़ानाथ मंदिर के पास शंकरपुर घाट पर नहा रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. कुछ ही सेकंड में वह तेज बहाव में डूबने लगा, जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई.
आपदा मित्रों की तत्परता से बची जान
घाट पर मौजूद आपदा मित्र मोहम्मद मुस्तकीम और बंटी ने बिना देर किए गंगा में छलांग लगा दी. दोनों ने मिलकर हर्ष को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जब तक स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आते, तब तक दोनों आपदा मित्र युवक को किनारे तक पहुंचा चुके थे. उनकी इस बहादुरी से एक संभावित त्रासदी टल गई.
लोगों ने की जमकर सराहना
हर्ष को सुरक्षित देखकर घाट पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और दोनों आपदा मित्रों की बहादुरी की खुलकर प्रशंसा की. कई लोगों ने कहा कि उनकी त्वरित सूझबूझ और साहस ने एक परिवार को अपूरणीय दुख से बचा लिया.
क्या है ‘आपदा मित्र’ योजना
गौरतलब है कि राज्य सरकार की आपदा मित्र योजना के तहत ऐसे युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है, जो बाढ़, आग या किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत कार्य कर सकें. इनकी तैनाती संवेदनशील इलाकों, विशेष रूप से नदी घाटों पर की जाती है ताकि संकट की घड़ी में तुरंत मदद मिल सके.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर शहर में कल विसर्जन रूट की ठप रहेगी बिजली, लंबी कटौती का करना पड़ेगा सामना