भागलपुर सिटी

Bihar News: बिहार के राज्यपाल ने कहा- ऑफर के नाम पर ग्राहक से होती है लूट, जरूरत है साक्षर होने की

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भागलपुर महानगर दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से 14 नवंबर 2024 गुरुवार को टाउन हॉल में ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर थे.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि लोग ग्राहक के दायित्व से अनभिज्ञ हैं. ग्राहक का दायित्व जानना होगा. उपभोक्तावादी युग में मानवता का कोई स्थान नहीं है. ऐसे में ग्राहकों को साक्षर होने की जरूरत है. प्रदेश के महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भागलपुर महानगर दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से टाउन हॉल में आयोजित ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम में पहुंचे थे. राज्यपाल ने आगे कहा कि विज्ञापन के जरिये लोगों को यह बताया जाता है कि ये लेने पर यह ऑफर है.

एक बात छिपा ली जाती है कि क्या फायदा होगा या छूट किस चीज का और कैसे मिलेगा. यह छूट नहीं, बल्कि लूट है. कोई पता नहीं करता और खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं. सामान खरीदकर घर में रख देते हैं. इसका इस्तेमाल हुआ या नहीं. यह भी पता नहीं होता. उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने हमें संयम का सीख दिया है. जितनी जरूरत है,

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

उतना ही उपभोग करें.ग्राहकों के लिए जागरूकता अहम है.उन्होंने कहा कि ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम बंद कमरे में नहीं, बल्कि अभियान के तौर पर चले. कई बार ऐसा कहा जाता है कि गुड पॉलीटिशियन हैं, गुड आइएएस हैं, गुड जज हैं, लेकिन इन सबसे अधिक जरूरी है गुड ह्यूमेन विंग बनने की है. जब गुड ह्यूमेन विंग बन जायेंगे, तो और कुछ नहीं बनना होगा.

कार्यक्रम का शुभारंभ में इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व सचिव युवा समाजसेवी गिरधर गोपाल मावंडिया ने राज्यपाल का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल श्री आर्लेकर, मेयर डॉ बसुंधरालाल, पंचायत के राष्ट्रीय सचिव अरुण देशपांडेय, संगठन मंत्री प्रो उमेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष डॉ सुदर्शन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार प्रांत के मातृ शक्ति प्रमुख श्वेता सुमन ने किया.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

इस मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जवाहरलाल, रजनी कुमारी, नीतीश, नीलराज, स्वीटी कुमारी ,राजीव शुक्ला आदि उपस्थित थे.

डॉ सुदर्शन रचित पुस्तक का विमोचन

अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. डॉ सुदर्शन द्वारा रचित पुस्तक प्रबंधन निपुणता, सिद्धांत, प्रक्रिया और अभ्यास का विमोचन किया गया. ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम में प्रांत सचिव ओमप्रकाश ने कार्य विस्तार और स्थिति के बारे में चर्चा की. राष्ट्रीय सचिव अरुण देशपांडे ने संवाद समन्वय ग्राहक कल्याणम पर जोर दिया.नीरज कुमार ने संगठन मंत्र का मंत्रोच्चारण किया. डॉ सुदर्शन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं साक्षी, नेहा, आयुषी, सिद्धि आदि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज