Bihar News: बिहार के सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल के पास सड़क सुरक्षा के तहत सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल के पास अंडरपास या एफओबी बनाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, राज्यभर में स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल के पास अचानक से भीड़ बढ़ जाती है, जहां लोग सड़क पास करते हैं. इस कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है. यह खुलाासा परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में सामने आई है. यही वजह है कि इन जगहों पर लोग सुरक्षित सड़क पार कर सकें. इसके लिए स्थायी निदान किया जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हाल में हुई समीक्षा में धार्मिक स्थलों पर दुर्घटनाएं अधिक होने की बात सामने आयी थी, जिसके बाद धार्मिक स्थलों को पर भी सर्वे करके सड़क सुरक्षा के तहत कार्य करने का निर्देश जिलों को दिया गया है. सड़क सुरक्षा के तहत जिलों में स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल के साथ धार्मिक स्थलों पर सर्वे किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
- न्यू फरक्का-बड़हरवा सेक्शन में कराया गया ट्रैक मेंटेनेंस, आरामदायक होगी रेलयात्रा
- कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
रिपोर्ट दो पार्ट में बनेगी, पूरी बात जानें
दुर्घटना वाले क्षेत्रों का वर्गीकरण करने का आदेश विभाग ने दिया है. रिपोर्ट दो पार्ट में बनायी जायेगी, जिसमें गंभीर और अतिगंभीर रूप से बनाया जायेगा. वहीं, कहां फुट ओवर ब्रिज और कहां अंडरपास की जरूरत है. उसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से काम शुरू होगा.