Bihar News : एग्जीबिशन रोड स्थित शाही भवन की पांचवीं मंजिल पर संचालित अल मनार इंटरनेशनल कंपनी पर विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगा है. अब यह कंपनी पूरी तरह बंद है और इसके कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं.
लाखों की ठगी और युवाओं की आपबीती
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई बेरोजगार युवाओं ने इस ठगी का शिकार होने की शिकायत की है. 24 वर्षीय रामलखन कुमार ने बताया कि उन्होंने नौकरी के लिए कर्ज लेकर पैसा जमा किया, लेकिन कंपनी से संपर्क नहीं हो सका और कार्यालय में ताले लटके मिले. 34 वर्षीय कमलेश कुमार, जो देवरिया जिले से हैं, ने कहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका के कांगो में वेल्डर, फीटर और हेल्पर की नौकरी का झांसा दिया गया.
इसे भी पढ़ें-बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें
कंपनी ने उनसे 85 हजार रुपये और मेडिकल टेस्ट के लिए 5 हजार रुपये लिए, लेकिन दिल्ली में पहुंचने पर किसी से संपर्क नहीं हो सका और दफ्तर बंद मिला.
धोखाधड़ी का सदमा और एक युवक की मौत
दिल्ली के मोहम्मद मुस्ताक अली को नकली टिकट और वीजा मिले. एयरपोर्ट पर स्थिति देख पटना लौटे, जहां कंपनी का दफ्तर बंद देखकर वह बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेजा है और जांच शुरू कर दी है.
फरार आरोपियों की तलाश
पीड़ितों ने बताया कि कंपनी के संपर्क नंबर 9632796253 और 9060207220 अब बंद हैं. सूत्रों के अनुसार, मालिक जफर खान और उनके सहयोगियों ने देशभर के युवाओं से करोड़ों रुपये ठगे हैं. पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा