आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bihar News: बिहार के इस शहर में इमरजेंसी लागू, सफाई मजदूरों के हड़ताल से निगमकर्मियों की छुट्टी रद्द

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर शहर में इमरजेंसी लागू हो गयी है. सफाई मजदूरों के हड़ताल पर रहने से निगम प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सभी की छुट्टी रद्द कर दी है और जो पूर्व से अवकाश पर हैं, उनको भी वापस बुला लिया है, ताकि किसी तरह से शहर की कुछ सफाई हो सके. निगम प्रशासन ने पत्र जारी की है. इसमें उन्होंने कहा कि दोनों एजेंसियों व अन्य सफाई मजदूरों की ओर से हड़ताल किया गया है, जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. सफाई व्यवस्था को पहले की तरह लाने के लिए विशेष रूप से सफाई कराने की आवश्यकता है. इसके लिए अतिरिक्त पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति साफ-सफाई के लिए किया जाना है.

भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह आवश्यक है कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्य पर उपस्थिति रहेंगे. सभी प्रकार की छुट्टी को हड़ताल समाप्ति तक रद्द की जाती है. यदि कोई पदाधिकारी व कर्मी अवकाश पर है तो वे तत्काल प्रभाव से योगदान करना सुनिश्चित करेंंगे.

इसे भी पढ़ें

एजेंसियों के पैसे से होगी खर्च की भरपाई

नगर आयुक्त कहा कि हड़ताल के दिनों में सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था निगम कर रही है. इसमें जो भी खर्च आयेगा, उसकी भरपाई दोनों सफाई एजेंसी के पैसे की जायेगी. वहीं, इन सारी परिस्थिति के लिए दोनों एजेंसी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी.

विधि व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका पर पुलिस से मांगी मदद

सफाईकर्मियों का प्रदर्शन जारी है. शनिवार को भी निगम दफ्तार में प्रदर्शन किया गया. इसके मद्देनजर निगम प्रशासन ने विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के कारण पुलिस से मदद मांगी है.

शहर की सफाई में पार्षदों से मांगा सहयोग

निगम प्रशासन ने पार्षदों से शहर की सफाई कराने में सहयोग मांगी है. बकायदा इसके लिए पार्षदों के नाम पत्र जारी की है. उन्होंने कहा है कि सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है. शहर में चारों ओर कचरा फैला हुआ दिखाई दे रहा है. हड़ताल अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफाई कराने की आवश्यकता है. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य शाखा द्वारा सफाई करायी जा रही है लेकिन, सफाई मजदूरों की कमी के कारण अपेक्षित सफाई नहीं हो पा रही है.

वर्तमान में चल रहे सफाई मजदूरों के हड़ताल की अवधि में सफाई के लिए अपने स्तर से सफाई मजदूर स्वास्थ्य प्रभारी को उपलब्ध करायी जाये. ताकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफाई कार्य करायी जा सके. उपलब्ध कराये जाने वाले सफाई मजदूरों का भुगतान संबंधित जोनल प्रभारी व स्वास्थ्य प्रभारी के सत्यापन के उपरांत न्यूनतम दैनिक दर पर किया जायेगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें