Home क्राइम Bihar News : भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की हत्या, प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कई गोलियां दागी

Bihar News : भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की हत्या, प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कई गोलियां दागी

0
Bihar News : भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की  हत्या, प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कई गोलियां दागी

Crime News : बिहार के भागलपुर में 7 अगस्त बुधवार की रात प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. अपराधियों ने रौनक की हत्या तक कर दी, जब वह रोजाना की तरह बुधवार रात दुकान से घर पहुंचन के पूर्व शनिदेव को प्रणाम करने जा रहे थे.

Bhagalpur News : भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की हत्या कर दी गयी. हत्या बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. शनिदेव की मंदिर वाली गली में रौनक ने कदम रखा, तभी वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर को निशाना बनाया और कई गोलियां प्वाइंट ब्लैंक रेंज से दागी. रौनक की मौत मौके पर हो गई.

पिता उसी गली से लौट रहे थे, तो सड़क पर पड़ा मिला बेटा

वारदात के ठीक आधे घंटे बाद उसी गली से पिता बलराम केडिया दवा की दुकान बंद करा घर लौट रहे थे, ते उन्हें एक युवक सड़क पर गिरा पड़ा दिखा. स्टॉफ को बोला कि अरे देखो तो किसका बच्चा है. वह तब यह नहीं समझ सके कि उनका बेटा ही है. जैसे टोर्च जला नजदीक से औंधे मुंह गिरे युवक के चेहरे पर गई तो कांप थरथरा उठे. वह तो उनका बेटा रौनक था. आनन-फानन में स्टाफ की मदद से डाक्टर के पास उस हाल में भी उसे ले गए, लेकिन रौनक की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पर तातारपुर, कोतवाली पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गयी.

पुलिस ने बरामद किए गोलियों के खोखे

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस मौके पर से गोलियों के खोखे भी बरामद की है. प्रारंभिक पड़ताल में नजदीक से कई गोलियां दागे जाने की बात सामने आई है. हत्या के कारणों का पता पुलिस टीम लगा रही है. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन कर रही है. तकनीकी सेल को भी लगाया गया है.

Exit mobile version