Bihar News: भागलपुर जिले के नवगछिया में रविवार देर रात NH-31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. झंडापुर थाना क्षेत्र में हीरा ईंट भट्टा के पास एक ट्रक और हाइवा की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि हाइवा के चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया. मृतक की पहचान बांका जिले के बैसी थाना क्षेत्र के गजीयाडीह निवासी सुखदेव यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है.
टक्कर दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, दर्दनाक मौत
पुलिस के अनुसार, हाइवा चालक सुभाष यादव, जो पाकुड़ से खगड़िया गिट्टी लेकर जा रहा था, आग की चपेट में आने से गाड़ी से बाहर नहीं निकल सका. भीषण आग ने उसे घेर लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और जोरदार आवाज के साथ आग की लपटें आसमान में उठने लगीं, जिससे आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ पड़े.
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर ओपी की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल की टीम को बुलाया गया. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझने के बाद वाहन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया.
NH-31 पर लगा महाजाम
इस दर्दनाक हादसे के कारण NH-31 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत और आग बुझने के बाद ही सड़क पर आवागमन फिर से शुरू हो पाया. जानकारी के अनुसार, हाइवा में गिट्टी लोड थी और वह पाकुड़ से खगड़िया जा रहा था, जबकि सीमेंट मटेरियल लोड ट्रक खगड़िया से पूर्णिया की ओर जा रहा था. दोनों ही भारी वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे.
रफ्तार के कहर ने बढ़ायी चिंता
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने और ऐसे हादसों पर लगाम लगाने की मांग की है. आशंका जताई जा रही है कि हाइवा के ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिससे उसने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और यह भीषण टक्कर हुई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे की भयावहता को दर्शाता है.