आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
क्राइम

Bihar News: पटना में अब चोरी की जांच करेगी डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम, एसएसपी का फरमान जारी

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Patna News: पटना में अब हर चोरी की घटना में फिंगरप्रिंट टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाना अनिवार्य होगा.

Patna News: पटना में अब हर चोरी की घटना में फिंगरप्रिंट टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाना अनिवार्य होगा. चोरी की बढ़ती वारदात को देख यह फैसला लिया गया है और एसएसपी अवकाश कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए फरमान जारी किया है. उन्होंने कहा कि चोरी के बाद पुलिस सिर्फ सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच पूरी न करे, बल्कि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाकर अपराधियों तक पहुंचे. इससे अब उम्मीद जतायी जा रही है कि चोरी की वारदात में कमी आयेगी.

SSP ने कहा- जरूरत पड़ने पर पुलिस डंप डेटा भी खंगाले

एसएसपी ने निर्देशित किया है कि जरूरत पड़ने पर पुलिस डंप डेटा भी खंगाले ताकि अपराधियों का नेटवर्क उजागर हो सके. आदेश दिया कि यदि फिंगरप्रिंट, एफएसएल या डॉग स्क्वायड की जांच में कोई भी अहम सुराग मिले, तो तुरंत उसकी गहन जांच शुरू की जाये.

इसे भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, अभिजीत मुखर्जी ने छोड़ी पार्टी

बिहार के भागलपुर में बनेगा सड़क और नाला, मेयर ने किया शिलान्यास

थानेदारों को ये भी मिला निर्देश

थानेदारों को यह भी निर्देश मिला है कि वे अपने इलाके में पहले गिरफ्तार किए गए चोरों की सूची तैयार करें. इसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर और परिवार की जानकारी शामिल होनी चाहिए. इसके अलावा, चोरी के तुरंत बाद इन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जाये.

इस तरह अपराधियों तक पहुंचेगी पुलिस

एसएसपी का कहना रहा कि चोरी के मामलों में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की पहचान के लिए टीआईपी (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) कराई जाये. उनके फिंगरप्रिंट को घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट से मिलान किया जाये, ताकि अपराधी पकड़े जा सकें.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
- Advertisment -
  • अन्य खबरें