33.2 C
Delhi
Friday, September 5, 2025
- Advertisment -

Bihar News: बेगूसराय में DM को भीड़ ने बनाया बंधक! छुड़ाने के लिए पहुंची आधा दर्जन थाने की पुलिस

- Advertisement -

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में भीड़ ने जिलाधिकारी को ही बंधक बना लिया. स्थिति ये हुई कि वहां कई थानों की पुलिस को लेकर एसपी को पहुंचना पड़ा. लोहियानगर गुमटी के नजदीक अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों ने डीएम को बंधक बनाया था.

Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां जिलाधिकारी को लोगों ने बंधक बना लिया. स्थिति ये हो गई कि एसपी को कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा. इस घटना की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित झोपड़ पट्टी को हटाने के लिए गए थे. इसी दौरान जिलाधिकारी को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस डीएम को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंची. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छाबनी में बदल गया.

मौके पर पहुंचे एसपी ने डीएम साहब को भीड़ से किसी तरह सुरक्षित निकाला. लोगों को कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो फिर पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. डीएम को लोगों ने काफी देर तक बंधक बनाकर रखा था.

एक घंटे तक बनाया बंधक

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से लोहिया नगर गुमटी के पास बसे करीब 150 झोपड़पट्टी वाले घरों को हटाने का नोटिस दिया गया था. गुरुवार सुबह रेल पुलिस जेसीबी लेकर लोहिया नगर गुमटी के पास पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे. वहीं, जिलाधिकारी रेलवे गुमटी के पास संग्रहालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे. लोगों को जानकारी मिली कि डीएम साहब संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे हुए है. इस क्रम में आक्रोशित लोगों ने बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गोलबंदी कर संग्रहालय के मुख्य द्वार पर घेराव कर दिया. जिलाधिकारी और उनकी गाड़ी को लोगों ने एक घंटे तक बंधक बनाए रखा. लोगों का गुस्सा भांपते हुए डीएम मुख्य द्वार से वापस होकर संग्रहालय के अंदर चले गए.

अतिक्रमण हटाने का काम स्थगित

लोगों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल रेल पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का काम स्थगित कर दिया. एसपी, डीएपसी, बीडीओ समेत कई बड़े अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश की. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार, बीडीओ रविशंकर कुमार समेत पुलिस लाइन से पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को हटाया. जिसके बाद डीएम के गाड़ी को वहां से निकाल कर रवाना किया गया.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
52 %
3kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
37 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें