Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के कादी बीघा गांव में तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मौत की खबर सूनकर महज 12 घंटे के बाद सदमे में दादा ने भी दम तोड़ दिया. यह दिल झकझोर देने वाली वारदात सोमवार सुबह की है. इससे पूरा गांव गमगीन हो गया है. गांव में मातम पसरा है. क्योंकि, एक साथ दादा-पोती की अर्थी उठी. परिजनों के अनुसार रविवार की दोपहर शिवानी खेलने के लिए घर से निकली थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसी दौरान तालाब के पास वह हाथ-पैर धोने के क्रम में फिसल गई और डूब गई. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद काली मंदिर के पास स्थित तालाब से उसका शव बरामद हुआ.
यह सदमा उसके दादा कारू रविदास सह नहीं सके और 12 घंटे के अंदर ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया. एक ही दिन में परिवार ने दो लोगों को खो दिया, जिससे गांव में मातम पसरा है.
शिवानी के पिता संटू रविदास ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते हैं और बमुश्किल परिवार का पेट भर पाते हैं.
इसे भी पढ़ें
- पवन-शालिनी की जोड़ी ने मचाया धमाल; व्यूज की बारिश, फैंस ने बोला ‘सुपरहिट सॉन्ग’
- 2 करोड़ बार देखा जा चुका है भाेजपुरी का यह गाना; खेसारी और काजल का जबरदस्त डांस
- बिहार में अटूट प्रेम ने कराया यह काम, मां और भाई के सामने प्रेमी ने प्रेमिका की भर दी मांग, मचा बबाल
- सियालदह मंडल में मातृभूमि लोकल ट्रेनों के 03 महिला डिब्बों में अब पुरुष यात्री भी कर सकेंगे यात्रा
- झारखंड के बोकारो में 1 करोड़ का इनामी समेत 8 नक्सली ढेर, हथियार भी हुए बरामद
अस्पताल में ली अंतिम सांस
पोती की मौत की खबर जैसे ही उन्हें मिली, वैसे वह गहरे सदमे में चले गए. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. सोमवार को पूरे गांव की आंखें नम थीं जब मासूम शिवानी और उसके दादा की अर्थियां एक साथ उठीं.
पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. प्रशासन की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी गई है. स्थानीय बीडीओ ने 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ राशि सौंपा है और आपदा राहत के तहत अतिरिक्त सहायता देने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.