28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर का बेहतर इंप्लीमेंटेशन पर BSPHCL को मिला गोल्ड आवार्ड

- Advertisement -

Bihar News: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर इंप्लीमेंटेशन पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड(बीएसपीएचसीएल) को गोल्ड आवार्ड मिला है. यह उन्हें दी इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 कार्यक्रम में दिया गया है.

Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर का बेहतर इंप्लीमेंटेशन पर BSPHCL को मिला गोल्ड आवार्ड स्मार्ट मीटर 2
BSPHCL को मिला गोल्ड अवॉर्ड

Bihar News: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के लिए BSPHCL को गोल्ड आवार्ड मिला है. यह आवार्ड उन्हें दी इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा दिल्ली में आयोजित ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 कार्यक्रम में दिया गया है. राज्य की विशेष पहल ‘बिहार-प्राउड टॉर्च बियरर ऑफ यूनिवर्सल स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग फॉर दी नेशन’ को जूरी द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लीडर इन पब्लिक सेक्टर में गोल्ड कैटेगरी से सम्मानित किया गया. यह उपलब्धि बिहार के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि राज्य ने स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है.

अवॉर्ड ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने ग्रहण किया है और इसकी चर्चा पूरे बिहार भर में हो रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सफलता के पीछे व्यापक प्रचार-प्रसार

पाल ने कहा कि इस पहल की सफलता के पीछे व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान की अहम भूमिका रही. इसके तहत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लाभों से अवगत कराया गया और उन्हें इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग को राज्य भर में लागू करने का लक्ष्य उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना, बिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और ऊर्जा प्रबंधन को अधिक कुशल बनाना था.

जागरूकता अभियान से भी मिली सफलता

पंकज कुमार पाल ने बताया जागरूकता अभियान से भी इंप्लीमेंटेशन में सफलता मिली है. ग्रामीण इलाकों में चेक मीटर लगाए गए ताकि उपभोक्ता खुद आकर जांच करें कि डिजिटल और स्मार्ट मीटर में कोई फर्क नहीं है. सभी सरकारी भवनों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. साथ ही उपभोक्ताओं को पम्पलेट वितरण एवं मोबाइल वैन के जरिए जागरूक किया गया. स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया गया. जीविका दीदियों ने घर-घर जा कर गांवों में लोगों को स्मार्ट मीटर की विशेषताओं से अवगत कराया. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मेले में स्टॉल लगा कर लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदों के बारे में बताया गया.

बिहार स्मार्ट मीटरिंग को अपनाने में पूरे देश का कर रहा नेतृत्व

पाल ने आगे कहा कि इन प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार स्मार्ट मीटरिंग को अपनाने में पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है. वितरण कंपनियों ने विभिन्न माध्यमों जैसे जन जागरुकता कार्यक्रमों, डिजिटल प्लेटफॉर्म, स्थानीय शिविरों, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया और उपभोक्ता संवाद अभियानों के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग से मुक्ति दिलाने, ऊर्जा की बचत करने और अपने खर्च पर नियंत्रण रखने में सहायक होगा.

अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने किया बिहार का दौरा

उन्होंने बताया कि राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सफलता को समझने के लिए अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने बिहार का दौरा किया एवं उपभोक्ताओं व अभियंताओं से संवाद किया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर स्मार्ट मीटर की सफलता के लिए बिहार की प्रशंसा होती रही है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
94 %
2.1kmh
75 %
Wed
32 °
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें