जीविका दीदी
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की अब साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा. इस निर्णय से न सिर्फ सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे कम से कम 80 महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी प्राप्त होगा. यह पहल महिलाओं के लिए स्थायी रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठाई थी. इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया है.
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने जानकारी दी कि वर्तमान में भागलपुर सदर अस्पताल, नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल अस्पतालों, तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय परिसरों में कुल 97 जीविका दीदियां साफ-सफाई के कार्य में संलग्न हैं. उनके नियमित कार्य से इन परिसरों में स्वच्छता बनी रहती है, जिससे मरीजों एवं छात्रों को बेहतर वातावरण मिल रहा है.
अब इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा. इस निर्णय से 80 से अधिक जीविका दीदियों को सीधा रोजगार मिलेगा, वहीं संकुल स्तरीय संघों की आय में भी वृद्धि होगी.
महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं को सीधे जानने के लिए भागलपुर जिले में महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज जिले के 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. अब तक जिले भर में कुल 1010 ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है, जिसमें 2,16,220 महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ले चुकी हैं.
इन संवादों में महिलाएं न सिर्फ अपनी समस्याएं रख रही हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं से मिले लाभ साझा करते हुए अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सरकार द्वारा लिए जा रहे महिला हितैषी फैसलों की सराहना की है और नीति-निर्माण में अपनी भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया है.