28.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: प्रखंड कार्यालयों की सफाई भी अब संभालेंगी जीविका दीदियां, 80 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Bihar News: महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठाई थी. इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया है.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की अब साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा. इस निर्णय से न सिर्फ सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे कम से कम 80 महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी प्राप्त होगा. यह पहल महिलाओं के लिए स्थायी रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठाई थी. इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया है.

फिलहाल 97 दीदियां अस्पतालों और आवासीय विद्यालयों में कर रहीं हैं सफाई का कार्य

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने जानकारी दी कि वर्तमान में भागलपुर सदर अस्पताल, नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल अस्पतालों, तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय परिसरों में कुल 97 जीविका दीदियां साफ-सफाई के कार्य में संलग्न हैं. उनके नियमित कार्य से इन परिसरों में स्वच्छता बनी रहती है, जिससे मरीजों एवं छात्रों को बेहतर वातावरण मिल रहा है.

अब इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा. इस निर्णय से 80 से अधिक जीविका दीदियों को सीधा रोजगार मिलेगा, वहीं संकुल स्तरीय संघों की आय में भी वृद्धि होगी.

महिला संवाद कार्यक्रमों से मिली प्रेरणा

महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं को सीधे जानने के लिए भागलपुर जिले में महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज जिले के 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. अब तक जिले भर में कुल 1010 ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है, जिसमें 2,16,220 महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ले चुकी हैं.

इन संवादों में महिलाएं न सिर्फ अपनी समस्याएं रख रही हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं से मिले लाभ साझा करते हुए अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सरकार द्वारा लिए जा रहे महिला हितैषी फैसलों की सराहना की है और नीति-निर्माण में अपनी भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
51 %
2.6kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें