Bihar Crime News: भागलपुर शहरमें तिलकामांझी चौक के पास टीएनबी लॉ कॉलेज रोड स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव को कुख्यात अपराधी सूरज तांती ने गोली मारकर घायल कर दिया. चार गुर्गों के साथ पहुंचा अपराधी दरवाजे पर लात मारते हुए भीतर घुसा और छोटे भाई को पुकारकर बाहर निकलने को कहा.
फल विक्रेता से झगड़े का हवाला देते हुए उसने धमकी दी कि हमारे मामले में तुमने साथ क्यों नहीं दिया. उसने अपनी पहचान बताते हुए कहा कि मैं वही सूरज तांती हूं और फंटुश तांती मेरा भाई है.
विवाद से बढ़ा तनाव, दो बार चली गोली
दोनों भाइयों ने विवाद में शामिल होने से इनकार किया तो सूरज तांती के साथ आए एक गुर्गे ने भाजपा नेता पर मुक्का मार दिया. तभी सूरज तांती ने उनके सिर पर पिस्टल तानकर गोली दाग दी. गोली सिर के ऊपरी हिस्से को चीरती हुई निकल गई. इसके तुरंत बाद एक अन्य अपराधी ने भी गोली चलाई, जो घर की दीवार पर जा लगी.
गोलियों की आवाज से स्थानीय लोग दहशत में सड़क पर इधर-उधर भागने लगे और आसपास की छतों से लोग शोर मचाने लगे. अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान सूरज तांती के सिर पर बंधा गमछा वहीं गिर गया जिसे पुलिस ने बरामद किया है.
6 घंटे में तीन अपराधी धराए, हथियार बरामद
सूचना मिलने पर परिवार वालों ने जख्मी भाजपा नेता को घर के सामने ही एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, फिर बाद में उन्हें JLNMCH के गहन उपचार कक्ष में रेफर किया गया. परिजनों के अनुसार बरारी थाने को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस को पहुंचने में देरी हुई.
उधर, एसएसपी हृदय कांत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की. पुलिस ने छह घंटे के भीतर सूरज तांती, अशोक तांती और मिथुन यादव को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. एक अन्य आरोपी बाइक लेकर भागने में सफल रहा है.
भाजपा नेता विवेकानंद मूल रूप से कोइली-खुटहा गांव के स्वर्गीय धनंजय प्रसाद यादव के पुत्र हैं और वर्षों से तिलकामांझी क्षेत्र में रह रहे हैं. घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में समर्थक और ग्रामीण उनके आवास पर जुटने लगे.
भाजपा और एनडीए के कई नेता जैसे रोहित कुमार पांडेय, शंभू शर्मा, इंजीनियर सुभाष यादव, विभाष यादव, विपिन बिहारी यादव, पंकज कुमार यादव, पंकज कुमार सिंह और मुन्ना सिंह आदि मौके पर पहुंचे और उनका हालचाल लिया.
सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की गतिविधि कैद
वारदात की तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं. फुटेज सिटी डीएसपी और थानाध्यक्ष को उपलब्ध करा दिया गया है. पुलिस के अनुसार सूरज तांती चिरंजीवी यादव उर्फ धूरी यादव हत्याकांड सहित कई मामलों में नामजद अपराधी है और हाल में ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया है.
घटना के बाद विवेकानंद प्रसाद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों को बहुत जल्द सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

