आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
क्राइम

Bihar News: भिलाई से दबोचे गए ₹54 लाख के दो भगोड़े ठग, नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में किसानों के ₹54 लाख से अधिक के अनाज का गबन कर फरार हुए दो मुख्य आरोपियों को नालंदा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों ठग काफी समय से भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में छिपकर रह रहे थे. नालंदा पुलिस को उनके ठिकाने का पता चलने के बाद, उन्होंने स्थानीय वैशाली नगर पुलिस से सहयोग मांगा, जिसके बाद दोनों को धर दबोचा गया.

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी के अनुसार उनकी टीम ने सत्येंद्र कुमार और रितिक कुमार नामक इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नालंदा पुलिस को सौंप दिया है. इन दोनों के खिलाफ नालंदा जिले के कल्याण बिगहा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

नालंदा पुलिस के अनुसार, आरोपी सत्येंद्र और रितिक नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के गोड़ीपार गांव के निवासी हैं. इन पर कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के किसानों के ₹54 लाख तीन हजार 43 रुपये के अनाज का गबन कर फरार होने का आरोप है.

किसानों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कल्याण बिगहा थाने की पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित वैशाली नगर थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही कल्याण बिगहा थाने की एसआई सुषमा कुमारी ने वैशाली नगर थाने से संपर्क किया और आरोपियों को पकड़ने में मदद मांगी.

नालंदा पुलिस के भिलाई पहुंचने के बाद, वैशाली नगर थाने की पुलिस ने पूरा सहयोग किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद, नालंदा पुलिस दोनों ठगों को अपने साथ बिहार ले गई है, जहां उनसे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें