आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bihar News : नैक के मानकों पर खरा उतरने के लिए भागलपुर नेशनल कॉलेज को मिला ग्रेड

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News : भागलपुर नेशनल कॉलेज को नैक से ग्रेड मिला है. कॉलेज को बी ग्रेड ग्रेड मिला है. नैक की तीन सदस्यीय पियर टीम ने 21 अगस्त से बीएन कॉलेज का दो दिनों तक मूल्यांकन किया था. टीम ने कॉलेज के मूल्यांकन के दौरान छात्रों, शिक्षकों, कर्मियों, पूर्ववर्ती छात्र, अभिभावकों से भी बात की थी.

Bhagalpur News : भागलपुर नेशनल कॉलेज को नैक से बी-ग्रेड मिला है. नैक की तीन सदस्यीय पियर टीम ने दो दिन तक बीएन कॉलेज का मूल्यांकन किया था. यह मूल्यांकन 21 अगस्त से की गयी थी. कॉलेज की कमी और बेहतरी के लिए कई बिंदुओं पर प्वाइंट दिए थे. नैक के मानकों पर खरा उतरने के लिए कॉलेज को ग्रेड मिला है. इस संबंध में कॉलेज को नैक से इ-मेल प्राप्त हुआ है. अब कॉलेज के विकास के लिए विभिन्न सरकारी माध्यमों से फंड का रास्ता साफ होगा. इधर, कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीजी हेड डॉ सुदामा यादव, पुष्पा ठाकुर, डॉ बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ आरती कुमारी, डॉ अंबिका कुमार, डॉ दिव्या रानी, डॉ फिरोज आलम, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ पिंकू, डॉ राजेश कुमार, डॉ इरशाद अली, डॉ मुशर्रफ हुसैन, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, इंदु कुमारी, डॉ सरफराज अहमद आदि मौजूद थे.

कॉलेज परिसर में खुशी की लहर

भागलपुर नेशनल कॉलेज को ग्रेडिंग मिलने की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. शुक्रवार को कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के प्रत्येक कर्मी के योगदान का फल है. हर साल 30 अगस्त को विजय पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर सभी शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. कॉमर्स के डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. फिरोज आलम ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ इरशाद अली ने किया.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें