Categories: बिहार

Bihar News : संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही जदयू से BJP की बढ़ी टेंशन, जानिए..किस तरह की रख दी है मांग

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar Special Status: केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग लंबे समय से की जा रही है.RJD भी पहले JDU से गुजारिश कर चुकी है कि उसे केंद्र सरकार से बिहार को उसका हक मिलना चाहिए.

Bihar Special Status : JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में हुई है. संजय झा पार्टी के पहले कार्यकारी अध्यक्ष हैं. बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव खुद पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेकर पहुंचे. बैठक में पार्टी को अपना पहला कार्यकारी अध्यक्ष मिला है, वहीं कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही BJP की टेंशन भी बढ़ा दी है.

जेडीयू की बैठक में इस बात को माना गया कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने का इंतजार काफी लंबे समय से है. बिहार के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (विशेष राज्य) देने या स्पेशल पैकेज की मांग कर एक प्रस्ताव भी पारित हुआ. राज्य के आर्थिक विकास के लिए इस पर फैसला करना बेहद जरूरी हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट में देंगे बिहार आरक्षण कानून को चुनौती

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार आरक्षण कानून पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्ज दिलाने के लिए लड़तेरहेंगे. केसी त्यागी ने कहा, "उन्होंने (सीएम नीतीश कुमार) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने ऐलान किया है कि अब वह हमेशा एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेंगे.

लड़ते रहेंगे बिहार के विशेष दर्जे के लिए

जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने कहा, "राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. हम विशेष दर्जा और आर्थिक पैकेज के लिए लड़तेरहेंगे." जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में अभी बहुत समय है. बैठक में नीट को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है. संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वह पार्टी को मजबूत करेंगे. पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तय हुआ कि 2025 का चुनाव नीतीश की अगुवाई में लड़ाजाएगा.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज