आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bihar News: अगुवानी घाट का काम पूरा करने पर ही एजेंसी को बिहार में मिलेगा दूसरा टेंडर

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bihar News: बिहार में अगुवानी घाट-सुलतानगंज पुल बनने के बाद भी कार्य एजेंसी को बिहार में दूसरा टेंडर मिलेगा. दरअसल, डिबार कर दिया गया है. इसमें प्रावधान है कि दूसरा टेंडर तभी भर सकेंगे, जब जिस काम के लिए डिबार किया गया है और उसको पूरा कर नहीं लिया जाता है. कंस्ट्रक्शन कंपनी को डिबार घोषित किया गया है हालांकि, इससे काम प्रभावित नहीं होता है. जितनी जल्दी काम पूरा करेगा, उतनी जल्दी दूसरा काम के लिए वह निविदा में भाग ले सकेगा. इधर,

कंपनी काम प्रभावित होने का असल कारण पुल का क्षतिग्रस्त हिस्से का नया लेआउट डिजाइन मुख्यालय को जो भेजा गया है, उसे लगभग 6 माह से अधिक हो गये लेकिन अब तक मुख्यालय द्वारा उस पर अप्रूवल नहीं मिला है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, नये डिजाइन जो बनाये गये हैं वह कंपोजिट माॅडल है. स्टील और सीमेंट दोनों के प्रयोग होंगे. यह आइकाॅनिक ब्रिज है. पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद कई स्तरों पर इसकी जांच चल रही है. इसके अलावा कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त हिस्सों में कास्टिंग कैज के माध्यम से सफाई का भी काम चल रहा है. अगर नये लेआउट डिजाइन का जल्द से जल्द अप्रूवल मिलता है तो काम तेजी से होगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें