बिहार

Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बाद अब गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी, ‘अमजद’ नाम से आया फोन

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद अब बिहार के एक और सांसद को धमकी दी गई है. पप्पू यादव को कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली थी.

Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू याद के बाद बिहार के एक और सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है. केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह(Giriraj Singh ) को वाट्सएप कॉल के जरिए धमकी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस संबंध में पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को वाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई है. सांसद पप्पू यादव को कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली थी.

ये भी पढ़ें: झारखंड शराब घोटाला में ED का बड़ा एक्शन, IAS विनय चौबे समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी

‘अमजद’ नाम के व्यक्ति का आया फोन

मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह(Giriraj Singh ) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. ‘अमजद’ नाम से आए एक व्हाट्सऐप कॉल आया और उनको धमकी दी गई है. इस मामले में गिरिराज सिंह ने डीजीपी को जानकारी दी है और बताया है कि उन्हें फोन कर धमकी दी गई है. हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की है. इस यात्रा के दौरान वो अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे हैं.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज