BPSC Teacher: बिहार के भागलपुर जिले में एक शिक्षक अचानक हिंसक हो गए और छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन पर हमला बोल दिया. यह वारदात दोगच्छी स्थित मध्य विद्यालय की है, जहां एक शिक्षक के मानसिक अस्वस्थ होने के कारण हंगामा मच गया. दिव्यांग शिक्षक सवेंद्र कुमार, जो TRE 1 के तहत विद्यालय में कार्यरत थे. अचानक हिंसक हो गए. घटना उस समय घटी जब अभिभावक और जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे और शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बेकाबू होकर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिया. शिक्षक के उग्र होने पर स्कूल हंगामा मच गया. यह वारदात देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्कूल के प्रिंसिपल पर तान दी लाठी
जानकारी के अनुसार, शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बुधवार को कुछ बच्चों के साथ मारपीट की थी, जिसमें एक बच्चे को चोटें आई थीं. इस घटना की शिकायत लेकर शुक्रवार को अभिभावक और जिला परिषद सदस्य स्कूल पहुंचे. इस पर शिक्षक सवेंद्र कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने न केवल अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों पर ईंट-पत्थर फेंके, बल्कि गाली-गलौज भी की. इसके बाद, उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल पर लाठी तान दी.
स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने शिक्षक को काबू में किया और उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद शिक्षक और अधिक उग्र हो गए और गालियां देते हुए स्कूल के गेट पर चढ़ने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया. इससे पहले स्कूल के अंदर घुसने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
पुलिस ने मामले का कराया शांत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक सवेंद्र कुमार के हाथ-पैर खोले और उन्हें स्कूल के अंदर ले जाया गया. स्कूल के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया ताकि बाहर से कोई ग्रामीण अंदर न आ सके. शिक्षक को जब प्रिंसिपल को देखा, तो उनका गुस्सा और बढ़ गया. वह गेट के ऊपर से प्रिंसिपल को धमकाने लगे. शिक्षक को नाथनगर थाना ले आया और स्थिति को नियंत्रित किया.
शिकायत पर कक्षा 3 तक ही पढ़ाने की थी अनुमति
शिक्षक सवेंद्र कुमार का चयन नवंबर 2023 में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए हुआ था, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद वे बच्चों से दुर्व्यवहार करने लगे थे.इस वजह से उन्हें केवल कक्षा 3 तक ही पढ़ाने की अनुमति दी गई थी.
प्रिंसिपल अरुण कुमार के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सवेंद्र कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वे बच्चों, जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करते थे.