24.8 C
Delhi
Monday, September 1, 2025
- Advertisment -

Bihar News: 21 जिलों में औद्योगिक लैंड बैंक, 10 जिलों के पास 63% हिस्सेदारी

Bihar Industrial Land Bank: बिहार में उद्योगों के लिए अधिग्रहित 14,600 एकड़ जमीन में से 63% हिस्सा सिर्फ 10 जिलों में केंद्रित है. गया, वैशाली और बेगूसराय सबसे आगे हैं.

Bihar Industrial Land Bank: बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अधिग्रहित जमीन का बड़ा हिस्सा चुनिंदा जिलों में केंद्रित है. राज्य में कुल 14,600 एकड़ औद्योगिक भूमि में से 9,174 एकड़ यानी करीब 63% जमीन केवल 10 जिलों के पास है. इनमें गया, वैशाली, बेगूसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, नालंदा, सीतामढ़ी, पटना और सुपौल शामिल हैं. अकेले गया जिले के पास 2,970 एकड़ का सबसे बड़ा औद्योगिक लैंड बैंक है.

सबसे बड़ा हिस्सा गया का, वैशाली दूसरे नंबर पर

गया जिले के पास 2,970 एकड़ जमीन है, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है. इसके बाद वैशाली में 1,243 एकड़ और बेगूसराय में 991 एकड़ भूमि है. मधुबनी में 713, मुजफ्फरपुर में 700, मधेपुरा में 549, नालंदा में 525, सीतामढ़ी में 505, पटना में 500 और सुपौल में 498 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है.

अन्य जिलों की स्थिति

औद्योगिक निवेश को ध्यान में रखते हुए औरंगाबाद, सहरसा, कटिहार, नवादा, बांका, सीवान और अरवल जैसे जिलों में भी 100 से 500 एकड़ तक भूमि अधिग्रहित की गई है. इनमें औरंगाबाद के पास 442 एकड़, सहरसा के पास 421, कटिहार के पास 252, नवादा के पास 221, बांका में 200, सीवान में 167 और अरवल में 127 एकड़ जमीन शामिल है.

छोटे जिलों में सीमित अवसर

रोहतास, सारण, मुंगेर, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जैसे जिलों में औद्योगिक पार्कों के लिए 100 एकड़ से भी कम भूमि उपलब्ध है. इनमें सबसे कम हिस्सा पश्चिम चंपारण के पास है, जहां केवल 29 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है.

सरकार की योजना और निवेशकों की सुविधा

बिहार सरकार इन जमीनों पर औद्योगिक पार्क विकसित करने की तैयारी में है. इस काम की जिम्मेदारी बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) को सौंपी गई है. पहले से मौजूद औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि की कमी को देखते हुए यह अधिग्रहण किया गया.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बड़ी कंपनियों और निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. राज्य सरकार ने भूमि बैंक रिवॉल्विंग फंड के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि उपलब्ध कराई है.

पश्चिम चंपारण को छोड़कर विभिन्न जिलों से 18,959 एकड़ भूमि के प्रस्ताव मिले थे. इनमें से अब तक 14,600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूरा हो चुका है और शेष भूमि के लिए प्रक्रिया जारी है.

इसे भी पढ़ें-

चिट्ठी-पार्सल अब ढूंढना होगा आसान, बिहार के हर मकान को मिलेगा डिजिपिन

झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से लाया गया भारत, झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी

देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में

ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35 ° C
35 °
35 °
49 %
3.5kmh
91 %
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
34 °
Thu
34 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -