Bihar News : बिहार के नवादा जिले में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. कौआकोल प्रखंड के रूपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में दो बच्चे तालाब में नहाते समय डूब गए और उनकी मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान रहमत अली (10) और कैयान अंसारी (11) के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी
यह हादसा नावाडीह पंचायत के नीमडीह आहर में हुआ. दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद तालाब में नहाने गए थे. गहरे पानी में जाने के कारण वे डूब गए. ग्रामीणों ने काफी प्रयास करने के बाद बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला.
परिवार और गांव में शोक
रहमत अली आफताब अंसारी का बेटा था, जबकि कैयान अंसारी हबीब खान का पुत्र था. दोनों की मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवारजन और ग्रामीण अत्यंत दुखी हैं.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही कौआकोल के सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर रूपौ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जांच प्रशासन और पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें-
पंजाब में 37 साल बाद सबसे विनाशकारी बाढ़, 30 से अधिक मौतें और लाखों प्रभावित
‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान