Bhagalpur News: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर भागलपुर जिला प्रशासन ने 17 बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की है. इनमें 10 को निलंबित, 2 को चयनमुक्त, 1 पर एफआइआर के लिए प्रतिवेदित और 4 पर विभागीय कार्रवाई की गई है. जिन बीएलओ पर कार्रवाई हुई है, वे तय समय पर फार्म नहीं उठा सके, पोर्टल पर अपलोड नहीं किया या बार-बार निर्देश के बावजूद आदेश की अनदेखी की.
मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
भागलपुर में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत लापरवाही बरतने वाले कुल 17 बीएलओ पर कार्रवाई की गई है. इन पर आरोप है कि इन्होंने न तो पुनरीक्षण प्रपत्रों का उठाव किया, न पोर्टल पर जानकारी अपलोड की और न ही वरीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया. कुछ ने तो फोन कॉल तक रिसीव नहीं किए. नतीजतन प्रशासन को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़े.
चयनमुक्त की गईं दो महिला बीएलओ
मध्य विद्यालय बुदुचक की आंगनवाड़ी सेविका अंजनी कुमारी व सुलतानगंज क्षेत्र की आंगनवाड़ी सेविका रेणु कुमारी को चयनमुक्त किया गया है. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में कोई फॉर्म न तो उठाया, न जमा किया और न ही पोर्टल पर अपलोड किया. कई बार निर्देश देने के बावजूद दोनों ने उदासीनता दिखाई.
एफआइआर की संस्तुति: नूतन कुमारी
इंटरस्तरीय भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की शिक्षिका नूतन कुमारी के खिलाफ एफआइआर के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर द्वारा की गई है. उन पर भी पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही का आरोप है.
निलंबन की मार: 10 बीएलओ पर कार्रवाई
10 बीएलओ को निलंबित किया गया है. इनमें मणिकांत दास, जितेन्द्र कुमार, बेबी भारती, बीबी मेहरुख, संगीता कुमारी, निशा खातून, खगेन्द्र कुमार, पूनम कुमारी, प्रीति प्रिया और जजमेन्ट कुमार शामिल हैं. इन सभी ने न तो कार्य में रुचि ली, न अधिकारियों से समन्वय किया और न ही निर्धारित कार्य समय पर पूरा किया.
विभागीय कार्रवाई: ऊंची आवाज और अमर्यादित भाषा पर भी कार्रवाई
चार बीएलओ पर विभागीय कार्रवाई की गई है. इनमें शिक्षिका जूल्फीकार हैदर पर लापरवाही, मनमाने रवैये और उदासीनता का आरोप है. वहीं, अखिलेश भारती, रविशंकर और विजय कुमार पर ऊंची आवाज और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर विभागीय कार्रवाई हुई है.
इसे भी पढ़ें-बिजली का तार टूटने की अफवाह ने ली 6 श्रद्धालुओं की जान