क्राइम

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में चाचा-भतीजा मर्डर केस का 1 आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

Published by
By HelloCities24
Share

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में चावा-भतीजा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, चौर से बाइक भी बरामद की है. . 

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में चावा-भतीजा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, चौर से बाइक भी बरामद की है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.  पारु थाना के मोहजमा गांव में हुए डबल मर्डर में मृत राजू की मां ने पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मेरा पुत्र राजू मोहजमा गांव निवासी संजीत की पुत्री के साथ मोबाइल पर बात करता था. इसको लेकर लड़की के पिता ने मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी.

कुछ माह पूर्व भी मेरे पुत्र राजू की बाइक भी छीन ली. साथ ही बोला था कि तुम अपने पुत्र को समझा लो नहीं तो हत्या कर देंगे. इसी मामले को लेकर मृत राजू की मां लालमुनी देवी ने पारु थाने में मोहजमा गांव पांच लोगों को नामजद एवं छह अज्ञात को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दो शव एक साथ निकला था

थानाध्यक्ष के अनुसार आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. बीते शुक्रवार की रात मोहजमा गांव निवासी सिगेश्वर दास के 18 वर्षीय पुत्र राजू दास एवं लालबाबू दास के 15 वर्षीय सूरज दास को बुलाकर मोहजमा शनिचरा स्थान के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

राजू की बाइक अपराधी ले गये थे, जिसे पुलिस ने हरिहरपुर चौर से बरामद कर लिया है. एक आरोपी संजीत साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजू एवं सूरज का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों में चीख पुकार मच गयी.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज