बिहार

Bihar News: दानापुर बस स्टैंड के नजदीक 02 शव बरामद, दोनों का हुआ शिनाख्त, फैली सनसनी

Published by
By HelloCities24
Share

Patna News: दानापुर बस स्टैंड के नजदीक अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो शव बरामद किया है. दोनों शव की शिनाख्त की कर ली गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली है.

Patna News : दानापुर में बस स्टैंड के नजदीक अलग-अलग जगहों से 02 शव पुलिस ने बरामद की है. दाेनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों शव की शिनाख्त भी हो गयी है. शनिवार सुबह में दानापुर बस पड़ाव के पास पशु अस्पताल के नजदीक नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत बतायी जाती है. मृतक की पहचान लाल कोठी के 45 वर्षीय पुत्र राजू रजक के रूप में की गयी है. वहीं, अस्पताल मोड़ के पास एक डाक्टर के आवास के समीप संदिग्ध अवस्था में एक शव मिला है. मृतक की पहचान पालीगंज के मूरीका के 50 वर्षीय शिवदत्त सिंह के रूप में की गयी है.

नाले में गिरकर मौत

लाल कोठी के मृतक राजू रजक प्लास्टिक कूड़ा चुनने का काम करता था. मृतक के भाई मुन्ना रजक के अनुसार उसका भाई शनिवार सुबह पशु अस्पताल के पास नाला पार शौच करने करने गया था. नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने देखा कि नाला में कोई गिरा हुआ है तो शव बाहर निकाला गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

ठेला पर पड़ा हुआ मिला होमगार्ड जवान का शव

डाक्टर आवास के नजदीक ही ठेला पर जो शव मिला वह होमगार्ड जवान शिवदत्त सिंह का था. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो पुलिस को खबर की. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि शिवदत्त सिंह होमगार्ड जवान था, जो पूर्व में दानापुर थाना की गाड़ी चलाता था. कुछ महीनो से वह कहीं भी ड्यूटी नहीं कर रहा था. उसे नशे की लत लग गयी थी. वह अपने घर भी बहुत कम जाता था और यहीं पर रहता था. लोगों की मानें तो मृतक फुटपाथ पर ही जहां-तहां सोकर दिन बिताते थे. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज