7.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar NEET UG Counselling 2025: MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार में MBBS, BDS और वेटनरी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है. BCECEB ने काउंसलिंग के लिए रैंक कार्ड जारी कर दिया है.

Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है. राज्य की 85 फीसदी MBBS और BDS सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने रैंक कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब सीधे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपनी रैंक चेक कर सकते हैं.

इस बार न सिर्फ MBBS और डेंटल (BDS) बल्कि वेटनरी साइंस (BVSc) कोर्स के लिए भी रैंक कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. पंजीकरण कर चुके उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण के जरिए परिणाम देखने की सुविधा दी गई है.

ऐसे करें Bihar NEET UG Counselling 2025 रैंक कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Download Section में जाएं.
  • यहां Rank Card of UGMAC-2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी UGMAC ID और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.
  • अब “Show Rank” पर क्लिक करते ही आपकी रैंक स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • भविष्य के लिए रैंक कार्ड को सेव और प्रिंट कर लें.

इसे भी पढ़ें-टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं

कब आएगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?

BCECEB की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 अगस्त 2025 को जारी होगा. आवंटन ऑर्डर 24 से 28 अगस्त तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक चलेगा.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

पहले राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी, उन्हें निर्धारित रिपोर्टिंग सेंटर पर जाकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा. इसके लिए छात्रों को निम्न प्रमाण पत्र और दस्तावेज साथ रखने होंगे:

  • NEET UG स्कोरकार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज की 6 फोटो
  • UGMAC 2025 का आवेदन फॉर्म (प्रिंटेड कॉपी)

इसे भी पढ़ें-

डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक

पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
2.6kmh
20 %
Mon
25 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें