27.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar: लालू का बड़ा फैसला; तेज प्रताप RJD और परिवार से बाहर, जानें क्यों!

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. रविवार दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Bihar News: लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. साथ ही उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया है. यह बड़ा कदम तब आया जब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ अपने 12 साल पुराने ‘रिलेशनशिप’ का दावा किया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. रविवार दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शनिवार को तेज प्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ पिछले 12 साल से रिलेशन में हैं और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हालांकि, देर रात उन्होंने एक और पोस्ट कर दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

लालू यादव का सख्त फैसला

लालू यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.” उन्होंने यह भी कहा कि तेज प्रताप अब अपने फैसले लेने के लिए आजाद हैं और उनसे संबंध रखने वाले लोग अपने विवेक से निर्णय लें.

Highlights

  • लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेज प्रताप यादव को RJD और परिवार से निकाला.
  • तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव से 12 साल के संबंध का खुलासा किया था.
  • लालू यादव ने तेज प्रताप के ‘गैर जिम्मेदाराना व्यवहार’ को निष्कासन की वजह बताया.
  • तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने भी लालू यादव के फैसले का समर्थन किया.
  • तेज प्रताप हसनपुर विधानसभा से विधायक हैं.

तेजस्वी और रोहिणी का समर्थन

लालू यादव के इस फैसले का उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “जहां तक ​​मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त. मैं अपना काम कर रहा हूं. जहां तक ​​बड़े भाई की बात है, निजी जिंदगी अलग है, वो बड़े हैं और उन्हें अपना फैसला लेने का हक है. लालू जी ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी हैं. मुझे ये सब बातें पसंद नहीं. वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये नहीं पूछते. मुझे मीडिया से ही पता चला.”

वहीं, तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए पापा देवतुल्य हैं और परिवार उनका मंदिर है, जिसकी प्रतिष्ठा पर कोई आंच स्वीकार्य नहीं है.

तेज प्रताप का विवादास्पद पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने शनिवार शाम करीब छह बजे फेसबुक पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगों से कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बात समझेंगे.”

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई, 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी. यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और कुछ महीनों बाद ही तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी.

राजनीतिक असर और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

तेज प्रताप इन दिनों राजनीति से कुछ दूर ध्यान और आध्यात्मिक साधना के लिए मालदीव गए थे. ऐसे में उनका यह व्यक्तिगत खुलासा ऐसे वक्त में आया है, जब राज्य की राजनीति चुनावों की ओर बढ़ रही है. तेज प्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रह चुके हैं और अभी समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा से विधायक हैं.

तेज प्रताप यादव द्वारा शनिवार को फेसबुक पर साझा की गई पोस्ट पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ओर जहां उनके समर्थकों ने इसे साहसिक और भावनात्मक कदम बताया है, वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने इस पर तंज कसते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
100 %
0kmh
75 %
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें