Site icon HelloCities24

Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर तबादला, कृष्ण कुमार बने पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव

Bihar IAS Transfer

Bihar IAS Transfer (फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया)

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार का तबादला पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किया है. वहीं, 2020 बैच की बंगाल कैडर के आइएएस अधिकारी अनन्या सिंह काे बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया है.

बिहार में योगदान देने के बाद अब उन्हें औरंगाबाद जिले का उपविकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया गया है. अनन्या सिंह को औरंगाबाद जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अधिकारियों का भी तबादला

दस अधिकारियों को तबादला सोमवार को किया गया. औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है.वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शहनवाज अहमद को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उप सचिव,मो. मंजूर आलम को बेगूसराय में अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) के पद पर पदस्थापित किया गया है.

जबकि सारण के जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक मो. कयूम अंसारी को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार में संयुक्त सचिव, पूर्णिया के जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक नीरज नारायण को पथ निर्माण विभाग में उप सचिव बनाया गया है.

अनिल कुमार बने स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी

स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी आनंद प्रकाश को गया का वरीय उप समाहर्ता, छपरा के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उप सचिव, शिवहर के वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी की भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी को नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी एवं गया के वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

शेख जियाउल हसन के वीआरएस को मिली मंजूरी

बिप्रसे के पदाधिकारी एवं मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी शेख जियाउल हसन को उनके अनुरोध पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी दी गयी है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

Exit mobile version