39.3 C
Delhi
Thursday, August 7, 2025
- Advertisment -

Bihar Green Drive: भागलपुर में DM ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन

Bhagalpur News: भागलपुर में आज शुक्रवार 20 जून 2025 को पर्यावरण संरक्षण को भावनात्मक स्पर्श देते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत हुई. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉकों में एक साथ वृक्षारोपण किया गया. इस मुहिम का उद्देश्य पेड़ लगाने को मातृत्व के सम्मान से जोड़कर हर व्यक्ति को हरियाली के प्रति संवेदनशील बनाना है.

Bhagalpur News: भागलपुर में पर्यावरण संरक्षण को एक भावनात्मक छवि देते हुए आज ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत हुई. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अगुवाई में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिले भर के सभी ब्लॉकों में एक साथ किया गया. इस अनूठी पहल का उद्देश्य पेड़ लगाने को व्यक्तिगत भावनाओं से जोड़कर लोगों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और लगाव बढ़ाना है.

पर्यावरण से भावनात्मक जुड़ाव की नई पहल

इस अभियान के अंतर्गत सभी ब्लॉक मुख्यालयों को वृक्षारोपण स्थल के रूप में चिन्हित किया गया. उप विकास आयुक्त के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सक्रिय रूप से पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और हरियाली के संकल्प को साकार किया. हर लगाए गए पौधे को एक माँ के सम्मान और स्मृति से जोड़कर यह संदेश दिया गया कि जैसे माँ जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी जीवनदायिनी हैं.

पेड़ों से प्रेम, धरती से जुड़ाव

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस भावनात्मक मुहिम का हिस्सा बनें और अपने जीवन की किसी प्रिय महिला के नाम एक पौधा जरूर लगाएं. साथ ही, जागरूकता संदेशों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और जिम्मेदारी को भी रेखांकित किया गया. अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को एक जन-आंदोलन का रूप दे दिया है.

हरियाली से होगा स्वस्थ कल

DM ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित और पोषित करना भी है. भागलपुर जिले में चलाया गया यह अभियान आने वाले समय में न सिर्फ हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि एक संवेदनशील और जागरूक समाज निर्माण में भी सहायक होगा.

Also Read- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
46 %
4.1kmh
67 %
Thu
36 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
35 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close