फोटो गैलरी

Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ ने लोगों की बढ़ाई मुसीबत, तस्वीर में देखें गंगा का रौद्र रूप

Published by
By HelloCities24
Share


Bhagalpur News: भागलपुर में बाढ़ ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. यह गंगा के रौद्र रूप धारण करने से हुआ है और अभी जलस्तर स्थिर होने के आसार नहीं है. केंद्रीय जल आयोग ने बढ़ोतरी की संभावना जतायी है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 58 सेमी ऊपर पहुंच गयी है और वृद्धि जारी है.

Bhagalpur News: भागलपुर में बाढ़ ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. बाढ़ का पानी जिस रफतार से बढ़ रहा है, उससे लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ेगी. केंद्रीय जल आयोग ने जलस्तर में वृद्धि के संकेत दिए हैं. बताया गया है कि एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह अभी बढ़ती रहेगी.

पिछले 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर वृद्धि का रिकॉर्ड शुक्रवार को दर्ज किया गया है.

गंगा का जलस्तर बढ़त के साथ यह 20 सितंबर 2024 शुक्रवार रात आठ बजे यह 34.26 मीटर पर पहुंच गयी है, जो डेंजर लेवल से 58 सेंटीमीटर ऊपर है.

जलस्तर नहीं हुआ काम तो साल 2021 का टूटेगा रिकॉर्ड.

लगातार तीन-चार दिन तक अगर इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ते रहा है, तो यह अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देगा.

साल 2021 में 34.86 मीटर पर पहुंचकर उच्चतर जलस्तर का रिकॉर्ड बनाया था.

गंगा का जलस्तर 20 सितंबर 2024 शुक्रवार रात आठ बजे तक उच्चतर रिकॉर्ड से सिर्फ 60 सेंटीमीटर नीचे है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज