Bihar Flood: पटना में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से दियारा क्षेत्र के हालात बिगड़ गए हैं. आठ प्रखंडों में फैले गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. गंगा का पानी गलियों और खेतों तक पहुंच गया है, जिससे आवागमन का एकमात्र जरिया अब नाव बन गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने दियारा क्षेत्र के 78 विद्यालयों को बंद कर दिया है. वहीं, लोग संभावित बाढ़ से पहले जरूरी सामानों को सुरक्षित करने में लगे हैं.
सभी रास्ते जलमग्न, नाव ही एकमात्र सहारा
दियारा क्षेत्र की सड़कों पर गंगा का पानी बह रहा है. गांवों की गलियों में पानी भर जाने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है. नाव के सहारे लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं. प्रशासन की नाव व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
Also Read-ओडिशा में हैवानियत; पहले अगवा, फिर आग में झोंकी 15 साल की छात्रा
खेत बर्बाद, फसलें डूब गईं
गंगा के पानी के फैलाव से दियारा के लगभग सभी खेत डूब चुके हैं. धान, सब्जी और अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. इससे किसानों में हताशा है. साथ ही पशुपालक भी चारे की कमी से परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की तैयारी सिर्फ कागजों तक सीमित है.
स्कूलों को बंद करने का फैसला
दियारा क्षेत्र के स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. कई भवन जलमग्न हो चुके हैं. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने 78 विद्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. फिलहाल इलाके में राहत और बचाव कार्य की गति बेहद धीमी बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड
इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना