Purnia News: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा बाजार में बीती रात एक युवक बिजली मोटर चोरी करने घुसा, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते वह पकड़ लिया गया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. युवक की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया. आरोपी युवक रानीपतरा कमलपुर गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. इलाके में पिछले कुछ समय से सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे ग्रामीण पहले से सतर्क थे.
नशे की लत में चोरी कर रहा था युवक, गृहस्वामी ने पकड़ा रंगेहाथ
Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड
घटना को लेकर गृहस्वामी सुधीर सिंह ने बताया कि खाना खाने के बाद वे सोने जा रहे थे. तभी ट्यूबवेल के पास कुछ हलचल महसूस हुई. जब पीछे से जाकर देखा तो एक युवक मोटर खोलने की कोशिश कर रहा था. तुरंत परिजन और ग्रामीणों को बुलाकर उसे पकड़ लिया गया. फिर लोगों ने मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में गैस सिलिंडर, चापाकल, मोटर समेत कई कीमती चीजों की चोरी हो चुकी है. नशे के आदी कुछ युवक इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि आरोपी को मोटर समेत पकड़ा गया है, हालांकि अबतक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड