26.1 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Elections 2025 : NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने पर फिर रोक लग गई है. रविवार को सीट बंटवारे के बाद सोमवार को नामों का एलान होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब उम्मीदवारों के नाम 14 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि कई सीटों पर दलों के बीच उम्मीदवार चयन को लेकर असहमति बनी हुई है. एनडीए ने अब 15 से 18 अक्टूबर के बीच नामांकन की तैयारी की है.

- Advertisement -

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने रविवार को सीटों के बंटवारे का ऐलान किया था. उस समय कहा गया था कि सोमवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. लेकिन सोमवार शाम को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उम्मीदवारों के नामों का ऐलान फिलहाल टाल दिया गया है. अब यह घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी.

15 से 18 अक्टूबर तक होंगे नामांकन

जायसवाल ने कहा कि मंगलवार शाम तक एनडीए के पांचों घटक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे. इसके बाद 15 से 18 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता विभिन्न जिलों में नामांकन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

उम्मीदवार चयन में मतभेद

जानकारों के अनुसार सीट बंटवारे के बाद कुछ क्षेत्रों में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. कई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर दलों में असहमति बनी हुई है. इसी कारण एनडीए ने आपसी सहमति से नामों की घोषणा मंगलवार तक टालने का फैसला किया है.

कांग्रेस और राजद के विधायक बीजेपी में शामिल

सोमवार को बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ, राजद की मोहनियां विधायक संगीता कुमारी और बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. तीनों नेताओं के शामिल होने से बीजेपी का संगठनात्मक आधार मजबूत माना जा रहा है.

अमित शाह का तीन दिवसीय बिहार दौरा

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर से बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे 16 से 18 अक्टूबर तक राज्य में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देंगे.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here