Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है. पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन की मियाद खत्म हो चुकी है, लेकिन गठबंधन के घटक दल अब तक सभी सीटों पर तालमेल नहीं बना सके हैं. नतीजतन, कई जगहों पर ‘दोस्ताना मुकाबले’ की स्थिति बन गई है, जहां सहयोगी दल आमने-सामने नजर आ सकते हैं.
राजद और कांग्रेस आमने-सामने
महागठबंधन के भीतर सबसे बड़ा टकराव राजद और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है. लालगंज, कुटुंबा और सिकंदरा जैसी सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवारों ने मोर्चा संभाल लिया है. कुटुंबा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को चुनौती देने के लिए राजद ने सुरेश पासवान को मैदान में उतारा है.
वारसलीगंज सीट पर भी तालमेल न बन पाने से राजद ने अनिता देवी को जबकि कांग्रेस ने सतीश कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसी करीब आठ विधानसभा सीटें हैं जहां गठबंधन के भीतर ही सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-सीमावर्ती इलाकों के बूथों पर रहेगी कड़ी निगरानी, नदी किनारे नाव से होगी पेट्रोलिंग
राजद की सूची पर सस्पेंस बरकरार
दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया तेज हो चुकी है, मगर राजद ने अब तक अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी नहीं की है. अंदरखाने में टिकट वितरण जारी है और कई नेता चुपचाप नामांकन दाखिल भी कर रहे हैं. इस गोपनीय रणनीति से सहयोगी दलों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
महागठबंधन में असंतोष और अलग राह पर झामुमो
राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामपंथी दलों के इस गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. सीट बंटवारे में हिस्सेदारी न मिलने पर झामुमो ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए छह सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को नतीजे
इस बार बिहार की सियासत में सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. एनडीए में भाजपा और जदयू के नेतृत्व में चुनावी जंग लड़ी जा रही है, जबकि दूसरी ओर महागठबंधन की कमान तेजस्वी यादव संभाले हुए हैं. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस