Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत अब भी अधर में है. लगातार बैठकों के बावजूद पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. कांग्रेस ने अपने रुख को और सख्त करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जिन सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं, वहां किसी भी हाल में समझौता नहीं होगा.
कांग्रेस का दावा- तय सीटों से नहीं हटेंगे
महागठबंधन में जारी सीटों की खींचतान के बीच कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी अपनी मांगों पर अडिग है. उन्होंने बताया कि पार्टी की सीटों की सूची लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है. साथ ही शीर्ष नेतृत्व ने भी साफ निर्देश दिया है कि चुनाव समिति जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है, वे सीटें किसी और को नहीं दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें-BJP की मैराथन बैठक में आधे उम्मीदवार तय, मांझी-कुशवाहा को लेकर आज हो सकता है फैसला
भाकपा (माले) को मनाने में नाकाम महागठबंधन
उधर, गठबंधन के भीतर वाम दलों को लेकर मतभेद बढ़ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, भाकपा (माले) सीटों की संख्या को लेकर अब भी संतुष्ट नहीं है. वहीं सीपीएम ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिससे स्पष्ट है कि गठबंधन के भीतर तालमेल पूरी तरह सहज नहीं है.
वाम दलों को 31 सीटों का प्रस्ताव, फिर भी असहमति बरकरार
जानकारी के अनुसार, महागठबंधन ने वाम दलों को कुल 31 सीटों का ऑफर दिया है. इनमें भाकपा (माले) को 19, सीपीएम को 4 और सीपीआई को 8 सीटें देने की बात कही गई है. इसके बावजूद भाकपा (माले) अपनी पुरानी मांग पर अड़ी है और 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, अमित शाह संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान
बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर