Bihar Election : भागलपुर में 06 अक्टूबर को जारी प्रेस नोट के अनुसार राजनीतिक दलों को अपने पोस्टर और बैनर हटाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया था. यह अवधि आज शाम 4:00 बजे समाप्त हो रही है. इसके बाद यदि पोस्टर या बैनर पाए जाते हैं, तो आदर्श आचार संहिता और संपत्ति विरोपण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह कार्रवाई नियमों और प्रमाणों के अनुसार होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष निगरानी दल तैनात किए हैं, जो समयसीमा के भीतर हटाए नहीं गए पोस्टर-बैनर की पहचान करेंगे और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे.
जिला पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि इस अवधि के बाद पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि यह केवल चेतावनी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
दो व्यय प्रेक्षक की हुई नियुक्ति
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने और प्रत्याशियों के चुनावी व्यय पर निगरानी रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भागलपुर जिले में दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं.
श्री अजय ढोके, IRS (IT) 2007 को 152- बिहपुर, 153- गोपालपुर, 154- पीरपैंती (अ. जा.), 156- भागलपुर और 158- नाथनगर के लिए तथा श्री शशि प्रताप सिंह, IDAS (2013) को 155- कहलगांव और 157- सुल्तानगंज के लिए नामित किया गया है. ये व्यय प्रेक्षक चुनावी खर्चों की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रत्याशी नियमानुसार कार्य करें.
डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
कहलगांव डिस्पैच सेंटर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहलगांव में इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वाहन पार्किंग, वज्रगृह और डिस्पैच काउंटर का अवलोकन किया और अनुमंडल पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए.
पीरपैंती डिस्पैच सेंटर: लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मलिकपुर स्थित पीरपैंती डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. डीसीएलआर मो. सरफराज नवाज और बीडीओ अभिमन्यु कुमार की उपस्थिति में मतदान कर्मियों और पुलिस बल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
मीडिया सेंटर का निरीक्षण और सोशल मीडिया निगरानी
जिला जनसंपर्क कार्यालय, भागलपुर में मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया. सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अपने भ्रमण और बैठक की जानकारी फोटो और चार-पाँच पंक्ति विवरण के साथ ग्रुप में साझा करेंगे. मीडिया कोषांग इसे समय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा और प्रेस को उपलब्ध कराएगा.
जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया टीम में दक्ष कर्मियों की नियुक्ति करने का भी निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को दिया.
C-Vigil एप के माध्यम से शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई
भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में C-Vigil मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाएगा. सहायक निर्वाचक अधिकारी अपने क्षेत्र में नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे और उड़न दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के साथ प्रभावी समन्वय बनाए रखेंगे.
मतदान केंद्र और मॉक पोल प्रशिक्षण का निरीक्षण
मतदान केंद्र निरीक्षण: पीरपैंती स्थित इंटर स्तरीय शेरमारी उच्च विद्यालय में पांच मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. डीसीएलआर मो. सरफराज नवाज और बी.डी.ओ. अभिमन्यु कुमार की उपस्थिति में सभी कमरों का अवलोकन किया गया. उन्होंने मतदान केंद्र के प्रवेश के लिए रस्सी की बेरिकेटिंग और साइनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वेबकास्टिंग कैमरा केवल मतदान कर्मियों पर फोकस करेगा, मतदाता की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.
मॉक पोल प्रशिक्षण: इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालय में सभी पीठासीन और प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए EVM और VVPAT से मॉक पोल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया. डीएम ने मोबाइल जमा करने, मॉक पोल और पर्चियों के मिलान की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-
मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन