Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट किया है कि एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा वही होंगे जो वर्तमान में पद संभाल रहे हैं, यानी नीतीश कुमार। कुशवाहा ने कहा कि चुनाव एनडीए के नेतृत्व में हो रहा है और जीत के बाद नीतीश कुमार ही सरकार की बागडोर संभालेंगे.
नीतीश कुमार को एनडीए का सीएम चेहरा मान्यता
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “नीतीश कुमार जी हमारे सीएम चेहरे हैं। बिहार में चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। हम जीतेंगे और सरकार उनके नेतृत्व में शपथ लेगी।” उन्होंने एनडीए की योजनाओं और चुनावी रणनीतियों को सफल मानते हुए विश्वास जताया कि जनता भाजपा और सहयोगी दलों के नेतृत्व को प्राथमिकता देगी.
#WATCH | Patna, Bihar | When asked about the CM face of NDA, RLM's National President Upendra Kushwaha says, "Nitish Kumar ji is our CM face. The elections in Bihar are being contested under the leadership of Bihar CM Nitish Kumar. We will win the elections and the government… pic.twitter.com/Gusw5S8D9v
— ANI (@ANI) October 20, 2025
महागठबंधन पर निशाना
आरएलएम अध्यक्ष ने महागठबंधन को स्वार्थपरक गठबंधन करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल राजनीतिक लाभ के लिए गठित हुआ है और जनता के वास्तविक हितों को नजरअंदाज करता है। कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन के वादों से प्रभावित नहीं है और आगामी चुनाव में इसकी हालत और खराब होगी.
लालू यादव की नीतियों पर सवाल
कुशवाहा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर पंद्रह साल के शासन के दौरान दलित और पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधित्व की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब लालू यादव सत्ता में थे, तब दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला। महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए अवसर सीमित थे।” उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन केवल चुनावी प्रलोभन देकर सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रहा है.
नीतीश सरकार की सराहना
उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार के बदलावों से पिछड़े और दलित समुदायों का प्रतिनिधित्व बढ़ा है और उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। कुशवाहा ने यह भी बताया कि नीतीश कुमार की पहल से सामाजिक समावेशन और न्याय सुनिश्चित हुआ.
इसे भी पढ़ें-असरानी का आखिरी पोस्ट बना यादों का सहारा, अक्षय कुमार ने कहा– बड़ा नुकसान है
जनसुराज पार्टी की चुनौती को खारिज
कुशवाहा ने प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को भी कम महत्व दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की लड़ाई मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के बीच है और तीसरे दल की कोई प्रमुख चुनौती नहीं बन पा रही है। उन्होंने प्रशांत किशोर के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उनके पार्टी को एनडीए के लिए चुनौती बताया गया था.
चुनाव से पहले एनडीए पर विश्वास
चुनाव के दृष्टिगत उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के पूर्ण बहुमत की संभावना पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए आसानी से सरकार बनाएगा और जनता उनके नेतृत्व को प्राथमिकता देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम चेहरा पर कोई संशय नहीं है और नीतीश कुमार की लोकप्रियता चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी.
इसे भी पढ़ें-
दिवाली पर पीएम मोदी का देशवासियों के नाम पत्र: ‘स्वदेशी अपनाएं, हर भाषा का करें सम्मान’
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर