Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा से उम्मीदवार तेजप्रताप यादव चुनावी अभियान में पूरी तरह सक्रिय हैं. बुधवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनता से मिलने के दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे राहुल गांधी के जलेबी बनाने वाले वायरल वीडियो पर सवाल किया.
तेजप्रताप का बयान: ‘हम ही सिखाए, इसलिए छान रहे’
तेजप्रताप यादव ने कहा, “राहुल गांधी मेरी जलेबी बनाने की विधि सीख रहे हैं, इसलिए छान रहे हैं. हमने ही उन्हें यह तरीका सिखाया है.” यह वीडियो दिवाली से पहले दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाई की दुकान का है, जहां राहुल गांधी ने इमरती और लड्डू बनाने में हाथ आजमाया और सोशल मीडिया पर साझा किया.
इसे भी पढ़ें-फर्स्ट फेज के चुनाव में NDA और महागठबंधन के कितने करोड़पति उम्मीदवार हैं ? यहां जानें पूरा डिटेल्स
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में राहुल गांधी ने लिखा कि पुरानी दिल्ली की यह प्रतिष्ठित दुकान अपनी मिठास और पारंपरिक स्वाद बनाए रखती है. उन्होंने कहा कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है. साथ ही लोगों से पूछा कि वे अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं और इसे खास कैसे बना रहे हैं.
महुआ में जीत का दावा
तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा में अपनी पकड़ का दावा किया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अब भाजपा या कांग्रेस का नहीं, बल्कि जनशक्ति पार्टी का गढ़ बन चुका है.
14 नवंबर को दीपावली मनाने का संकेत
दीपावली के दिन के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा, “महुआ में जाकर देखिए किसका डंका बज रहा है. 14 नवंबर को जब रिजल्ट आएगा, तब दीपावली मनाई जाएगी.” इस तरह उन्होंने पार्टी की जीत पर भरोसा जताया.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में नामांकन की पहली परीक्षा पास कर 85 उम्मीदवार तैयार, कल करा सकेंगे नाम वापसी
विधानसभा उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा तय, जानें कितनी मिली खर्च की मंजूरी
भागलपुर में नामांकन कराने निकले डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन बीच रास्ते में छोड़ा मैदान

