Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर में ‘भास्कर महोत्सव’ का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम का मकसद जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना है.
कार्यक्रम की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर की. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री अंकित रंजन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया.
स्थानीय कलाकारों ने मंच पर छठ पर्व की महत्ता और लोक आस्था को जीवंत करते हुए मनमोहक गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति दी. इन प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को लोकतंत्र के पर्व — मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया.
जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने कहा कि “छठ पर्व आस्था, संयम और साधना का प्रतीक है, जो चार दिवसीय अनुष्ठान के रूप में मनाया जाता है — नहाए-खाए, खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य.” उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं भी दो वर्षों तक इस पर्व का पालन किया है.
डॉ. चौधरी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी 11 नवम्बर 2025 को अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर में 29 अक्टूबर को होगा EVM का द्वितीय रेंडमाइजेशन

