28.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election 2025: NDA में खींचतान तेज, नाराज नीतीश ने बांटे सिंबल, BJP ने 45 सीटों पर शुरू की तैयारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है, जबकि बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों को नामांकन फार्म खरीदने का निर्देश दिया है. जेडीयू ने उन सीटों पर भी दावेदारी जताई है जिन्हें लोजपा (रामविलास) के हिस्से में माना जा रहा था. सोनवर्षा सीट को लेकर दोनों दलों में मतभेद गहरा गया है. अब दोनों पार्टियों के फैसले से गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

- Advertisement -

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के भीतर खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद बढ़ने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार से पार्टी प्रत्याशियों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है, जबकि दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने 45 उम्मीदवारों को नामांकन फार्म खरीदने का निर्देश दे दिया है. ये सभी नेता दो दिनों के भीतर पर्चा दाखिल करेंगे. जेडीयू ने उन सीटों पर भी प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिन्हें दिल्ली में हुए समझौते के तहत लोजपा (रामविलास) को देने की बात कही गई थी. नीतीश कुमार का यह कदम स्पष्ट संकेत है कि पार्टी अपने निर्णय पर कायम है.

सोनवर्षा सीट से शुरू हुआ विवाद

इसे भी पढ़ें- सीट बंटवारे से पहले लालू यादव ने थमाया सिंबल, भाई वीरेंद्र समेत 6 नेताओं को टिकट

एनडीए में बढ़ती दरार की सबसे बड़ी वजह सोनवर्षा विधानसभा सीट मानी जा रही है. यहां जेडीयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है. यह सीट साझा फार्मूले के अनुसार पहले लोजपा (रामविलास) के हिस्से में जानी थी. नीतीश कुमार ने खुद रत्नेश सदा को सिंबल सौंपकर यह संदेश दिया कि वे किसी दबाव में नहीं झुकेंगे. रत्नेश मंगलवार को नामांकन करेंगे. वहीं, जेडीयू ने अपनी बाकी सीटों की सूची भी लगभग तैयार कर ली है. मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह भी पार्टी टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

जेडीयू की नाराजगी और भाजपा की तैयारी

नीतीश कुमार ने शुरू में जेडीयू के लिए 103 सीटों का दावा किया था, लेकिन गठबंधन में पार्टी को केवल 101 सीटें मिलीं. इनमें से नौ सीटों को लेकर जेडीयू ने असहमति जताई है, क्योंकि वे सीटें पहले लोजपा (रामविलास) को दी गई थीं. इसी बीच भाजपा ने उन 45 सीटों पर नामांकन का निर्देश जारी कर दिया है, जिन पर कोई विवाद नहीं है. भाजपा विधायक अरुण कुमार का टिकट कट गया है और उनकी जगह संजय गुप्ता को कुम्हरार से मैदान में उतारा गया है. अरुण कुमार ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट कर दिया है कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे.

भाजपा ने मैदान में उतारे दिग्गज नेता

भाजपा ने इस बार कई वरिष्ठ चेहरों को विधानसभा में भेजने का फैसला किया है. पूर्व मंत्री मंगल पांडेय को सीवान से उम्मीदवार बनाया गया है. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय, मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर, संजय सरावगी दरभंगा, जीवेश मिश्रा जाले, नीतीश मिश्रा झंझारपुर और नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर से मैदान में उतरेंगे. इनके अलावा बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर बचौल, बांका से रामनारायण मंडल, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू, साहेबगंज से राजकुमार सिंह और सहरसा से आलोक रंजन झा को नामांकन के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
51 %
2.6kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here