Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हमले और भी तेज होते जा रहे हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित किया. यह इलाका कभी शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता था, इसलिए यहां योगी की रैली को लेकर काफी उत्साह दिखा. मंच पर पहुंचते ही भीड़ ने “बुलडोजर मॉडल जिंदाबाद” के नारे लगाए और पास में खड़ा बुलडोजर इस संदेश को और जोरदार बना रहा था कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किसी भी स्तर पर जारी रहेगी.
योगी ने शहाबुद्दीन परिवार और विपक्षी दलों को घेरा
22 मिनट के भाषण में योगी ने कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी और शहाबुद्दीन के परिवार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, वह आपराधिक छवि के लिए जाना जाता है. उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि “नाम भी ओसामा शहाब और काम भी वैसा.” योगी के निशाने पर सीवान के अपराध और राजनीति का पुराना संबंध रहा.
कांग्रेस-आरजेडी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
योगी ने आगे कहा कि विपक्षी दल हमेशा माफियाओं का साथ देते हैं और अपराधियों पर मेहरबान रहते हैं. उनके अनुसार “ये वही लोग हैं जो कभी बाबर और औरंगजेब की मजारों पर झुकते थे. कांग्रेस और आरजेडी हमेशा माफियाओं को गले लगाती हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवाद और जंगलराज ही आरजेडी की पहचान रही है, जबकि बिहार की जनता अब इनसे छुटकारा चाहती है.
बुलडोजर मॉडल की गूंज बिहार में भी
अपने भाषण के दौरान योगी ने यूपी सरकार की नीति पर जोर देते हुए कहा कि “जो कानून के दायरे से बचता है, उसे बुलडोजर पकड़ लेता है.” उन्होंने साफ किया कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की उनकी नीति बिहार में भी संदेश दे रही है. इसके साथ ही राम मंदिर विवाद को उठाते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि ये दोनों ऐतिहासिक आस्था के मुद्दों का हमेशा विरोध करते रहे हैं.
मतदाताओं से अपील: बिहार को फिर पुराना दौर नहीं चाहिए
सभा के अंत में योगी ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि बिहार को फिर से माफियाराज के हवाले नहीं किया जा सकता. उन्होंने डबल इंजन सरकार का समर्थन करने की अपील की और कहा कि विकास की गति वही बढ़ा सकता है.
सीवान में योगी आदित्यनाथ का आक्रमक तेवर यह साफ संकेत देता है कि बिहार चुनाव में भाजपा कानून-व्यवस्था और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को बड़ा मुद्दा बनाकर चल रही है.
इसे भी पढ़ें-
ताड़ी पर बदलेगा नियम?, तेजस्वी यादव का बड़ा वादा, शराबबंदी में होगा संशोधन
बिहार चुनाव में आज बड़ा शक्ति प्रदर्शन, शाह-राजनाथ की रैलियां और 3 CMs की एंट्री
राहुल और तेजस्वी की रैली आज, देखें पूरी शेड्यूल, प्रियंका और खरगे भी आएंगे बिहार
भागलपुर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

