30.1 C
Delhi
Wednesday, October 22, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election 2025: सीमावर्ती इलाकों के बूथों पर रहेगी कड़ी निगरानी, नदी किनारे नाव से होगी पेट्रोलिंग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने सख्त तैयारी शुरू कर दी है. सीमा से सटे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर विशेष निगरानी की योजना बनाई गई है. कुल 260 बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. गंडक नदी के किनारे स्थित मतदान केंद्रों पर नाव से गश्ती की जाएगी. मतदान से 48 घंटे पूर्व सीमावर्ती इलाकों में सघन पेट्रोलिंग शुरू करने की रणनीति तैयार हो चुकी है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू हो गए हैं. गोपालगंज समेत राज्य के उन हिस्सों में, जो उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हैं, प्रशासन ने विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. चिन्हित सीमावर्ती इलाकों के 260 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी.

सीमा से सटे बूथों पर कड़ी चौकसी

जिला प्रशासन ने मतदान से पहले सीमावर्ती इलाकों में गहन निगरानी की योजना बनाई है. मतदान से 48 घंटे पूर्व ही पेट्रोलिंग शुरू कर दी जाएगी. विशेष रूप से गंडक नदी के किनारे स्थित मतदान केंद्रों पर नाव से लगातार गश्ती की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही आसपास के गांवों में भी पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से पहले सतर्कता बरती जा सके.

गोपालगंज से सटी सात जिलों की सीमा पर विशेष सतर्कता

इसे भी पढ़ें-टिकट नहीं मिलने पर कुर्ता फाड़कर लेट गए सड़क पर, राजद नेता का राबड़ी आवास पर हाई वोल्टेज प्रदर्शन

गोपालगंज की सीमा बिहार और उत्तर प्रदेश के सात जिलों से जुड़ी है. इनमें यूपी के देवरिया और कुशीनगर के अलावा बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण और सिवान जिले शामिल हैं. इन सभी सीमावर्ती इलाकों के मतदान केंद्रों को प्रशासन ने हाई-सेंसिटिव कैटेगरी में रखा है.

देवरिया और कुशीनगर सीमा पर बढ़े सुरक्षा इंतजाम

भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के 40 मतदान केंद्र देवरिया जिले की सीमा से सटे हैं. वहीं कुशीनगर की सीमा पर पंचदेवरी और कुचायकोट प्रखंड के 42 मतदान केंद्र स्थित हैं. दोनों सीमावर्ती जिलों में मतदान से पहले सुरक्षा रणनीति तय करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें होंगी. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा.

गंडक नदी किनारे पेट्रोलिंग के लिए बनेगा रूट चार्ट

गंडक नदी के आसपास स्थित इलाकों में नाव से सघन पेट्रोलिंग की तैयारी चल रही है. इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी मतदान केंद्र तक तुरंत पहुंचा जा सके. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण तथा आसपास के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के साथ घुड़सवार पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि यह कदम मतदान के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

प्रखंडवार सीमावर्ती इलाकों के मतदान केंद्र

प्रखंड का नाममतदान केंद्रों की संख्या
बरौली54
बैकुंठपुर33
सिधवलिया15
मांझा11
गोपालगंज22
थावे08
पंचदेवरी06
कुचायकोट30
कटेया13
भोरे10
विजयीपुर25
उचकागांव04
हथुआ29
कुल260

इसे भी पढ़ें-

आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह

जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
30 ° C
30 °
30 °
58 %
2.1kmh
40 %
Wed
29 °
Thu
32 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here