Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में महिलाओं के लिए MAA और BETI योजना का बड़ा एलान किया. उन्होंने बताया कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो ये योजनाएं महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगी.
MAA-BETI योजना क्या है?
प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने विस्तार से योजना की रूपरेखा बताई. MAA का फुल फॉर्म M- मकान, A- अन्न, A- आमदनी है, जबकि BETI का फुल फॉर्म B- बेनेफिट, E- एजुकेशन, T- ट्रेनिंग, I- इनकम है. योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा, शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
‘माई बहिन मान’ योजना का भी ऐलान
इसे भी पढ़ें- ‘हम ही सिखाए हैं, तो छान रहे हैं’, तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी के जलेबी वीडियो पर चुटकी ली
इसके पहले तेजस्वी यादव ने ‘माई बहिन मान’ योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये दिए जाने की घोषणा की थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई लोन नहीं होगा और सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर इस योजना का अधिनियम और कानून बनाए जाएंगे. योजना के तहत हर परिवार को सरकारी नौकरी का अवसर भी मिलेगा.
जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उनका मासिक वेतन 30,000 रुपए निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करते समय उन्होंने जीविका समूहों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा.
इस तरह से चुनाव से पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं और जीविका दीदियों के लिए बड़ी घोषणाएं कर महागठबंधन की महिलाओं के लिए योजनाओं को प्रमुख एजेंडा बना दिया है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में नामांकन की पहली परीक्षा पास कर 85 उम्मीदवार तैयार, कल करा सकेंगे नाम वापसी
विधानसभा उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा तय, जानें कितनी मिली खर्च की मंजूरी
भागलपुर में नामांकन कराने निकले डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन बीच रास्ते में छोड़ा मैदान