Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनावी जंग का बिगुल अब तेजस्वी यादव ने फूंक दिया है. महागठबंधन ने उन्हें शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर अपना सीएम फेस घोषित किया और इसके साथ ही तेजस्वी ने पटना से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि जनता ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, तो बिहार का हर नागरिक खुद को सशक्त महसूस करेगा. मेरा वादा है कि बिहार चिंताओं से मुक्ति की ओर बढ़ेगा. मैं खोखली और अधूरी बातें नहीं करता.
तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनी तो वादे हवा में नहीं उड़ेंगे. “हमारी राजनीति भरोसे पर टिकी है. हर परिवार में सरकारी नौकरी देने का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा किया जाएगा. जीविका दीदियों के लिए भी विशेष योजनाएं लागू होंगी, जिससे उन्हें आर्थिक और सामाजिक ताकत मिलेगी. यह सब चुनावी जुमले नहीं हैं. मौका मिला तो हम हर घोषणा पर अमल करेंगे.”
इसे भी पढ़ें-छठ गीत पीएम मोदी करेंगे शेयर, जानिए क्या करना होगा
पीएम मोदी पर निशाना. 55 से अधिक घोटालों की याद दिलाई
प्रधानमंत्री द्वारा “बिहार में अब जंगलराज नहीं आने दिया जाएगा” वाले बयान पर तेजस्वी ने कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों और बिहार की जमीनी स्थिति में बड़ा अंतर है. “दोपहर में ही हत्या, फायरिंग और अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री ने 55 से ज्यादा घोटालों का जिक्र किया था. आखिर उन घोटालों का क्या हुआ. जांच कहां गायब है. असली जंगलराज क्या यही नहीं.”
कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर सीधे सवाल
तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार की वास्तविकता पर जवाब देना होगा. “क्या उन्हें बिहार की हालत दिखाई नहीं देती. अपराध और भ्रष्टाचार पर वे क्यों खामोश हैं. यह बताना पड़ेगा कि सरकार किस दिशा में जा रही है.”
5 जगहों पर चुनावी रैलियां
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम फेस घोषित होने के बाद, दूसरे चरण के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस भी ले लिया. इसके बाद शुक्रवार को तेजस्वी ने सहरसा के सिमरी-बख्तियारपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और बदलाव का संदेश देने की कोशिश की.
दीपंकर भट्टाचार्य भी मैदान में
इसी क्रम में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आरा में महागठबंधन और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे. गठबंधन की रणनीति के तहत यह कार्यक्रम चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने और स्थानीय कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी
ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

