Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने शनिवार को दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में भागलपुर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने ‘प्रजाइडिंग ऐप’ पर विशेष बल दिया है. मतदान केंद्रों से सीधे मोबाइल ऐप के माध्यम से मतों की संख्या दर्ज की जाएगी, जबकि जिला स्तर पर केवल डैशबोर्ड के माध्यम से इसकी निगरानी की जा सकेगी. उन्होंने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को ऐप के उपयोग का समुचित प्रशिक्षण देने और प्रशिक्षण वीडियो तैयार कर साझा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च पर सख्त निगरानी रखी जाए. इसके लिए एसएसटी टीमों को निरंतर सक्रिय रहकर जांच करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा, इलेक्टरल रोल, डाक मत पत्र, सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं, सुरक्षा बल की तैनाती और संवेदनशील केंद्रों की पहचान जैसे विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई.
ईवीएम प्रशिक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान पर जोर
इसे भी पढ़ें-सांसद पप्पू यादव को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, खुद बताई वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि ईवीएम प्रशिक्षण से जुड़ा वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा किया जाए, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान प्रक्रिया से परिचित हो सकें. छठ पर्व के दौरान जनसंपर्क के नए और रचनात्मक तरीकों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया.
मतदान केंद्रों पर रोशनी, वेबकास्टिंग और सुरक्षा पर निर्देश
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, ताकि देर शाम तक मतदान सुचारू रूप से चल सके. हर केंद्र पर वॉलेंटियरों की नियुक्ति, वेबकास्टिंग की सुविधा और जिला स्तर पर वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम स्थापित करने का आदेश दिया गया. संवेदनशील केंद्रों की पहचान, सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी समीक्षा की गई.
आचार संहिता और सोशल मीडिया पर सख्ती
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और राजनीतिक हिंसा की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया टीम को सक्रिय रखा जाए और भ्रामक या गलत पोस्ट की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए.
सभी वाहनों में लगेगा जीपीएस, भुगतान समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश
इसे भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
मतदान दिवस पर सामग्री भेजने और अन्य गतिविधियों में शामिल सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि उनकी आवाजाही पर रीयल-टाइम निगरानी रखी जा सके. वाहन मालिकों के भुगतान समय पर सुनिश्चित करने और शिकायत निवारण प्रणाली को सक्रिय रखने के आदेश भी दिए गए. जिन क्षेत्रों में नेटवर्क कमजोर है, वहां का जीपीएस लोकेशन साझा करने और वैकल्पिक संचार व्यवस्था तैयार करने पर बल दिया गया.
इसे भी पढ़ें-
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

