Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया तेज हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार राज्य में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा. इस चरण में भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जिनमें 152-बिहपुर, 153-गोपालपुर, 154-पीरपैंती (अ.जा.), 155-कहलगाँव, 156-भागलपुर, 157-सुलतानगंज और 158-नाथनगर शामिल हैं.
इन क्षेत्रों में मतदान हेतु उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन 13 अक्टूबर 2025 को पूरा किया जा चुका है. अब चुनावी दिशा-निर्देशों के तहत द्वितीय रेंडमाइजेशन की तैयारी की जा रही है.
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की EVM का दूसरा रेंडमाइजेशन 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे समीक्षा भवन सभागार, भागलपुर में किया जाएगा. इस दौरान निर्वाचन से संबंधित वरीय अधिकारी, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एनआईसी भागलपुर के डीआईओ और आईटी मैनेजर को मौजूद रहने और सभी तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार पारदर्शिता और सुचारू संचालन के साथ संपन्न कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-चुनाव से पहले राजद में सफाई अभियान, रितु जायसवाल सहित 27 बागी नेताओं की छुट्टी

